पेट्रोल भरवाने आए अज्ञात 3 लोगों ने लक्ष्मण बघेल के ऊपर किया हमला
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ दोनों पक्षों में विवाद
बीच-बचाव में आए ओम तिवारी से भी की गई मारपीट
लक्षण बघेल और ओम तिवारी लहू-लुहान
केवलारी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी के उगली रोड में स्थित नयन पेट्रोलियम में दो पक्षों में विवाद बढ़ने से हड़कंप मच गया। मामला दिनांक 17 मार्च 2023 रात्रि के समय करीब 7.30 बजे पेट्रोल भरवाने आए लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया, जिसमे एक अज्ञात मोटर साईकिल में सवार द्वारा गाड़ी खड़ी करने को लेकर वाद-विवाद किया जाने लगा। जिसके बाद अज्ञात वाहन सवार 3 लोगों ने मिलकर पेट्रोल डलवाने आए लक्ष्मण बघेल निवासी पनवास के ऊपर हमला कर दिया। झगड़ा बढ़ते देख लक्ष्मण बघेल को बचाने ओम तिवारी आए, परंतु बदमाशो ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया की लक्षण बघेल और बीच बचाव करने आए ओम तिवारी लहू लुहान हो गए। मारपीट करने के बाद अज्ञात बदमाश भाग गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद दोनो घायलों का उपचार जारी है। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।