Type Here to Get Search Results !

सोनम नेताम सिवनी को 'फेम फैशन आइकॉन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित

सोनम नेताम सिवनी को 'फेम फैशन आइकॉन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित

प्रीती वर्मा 'पंडित बिरजू महाराज नृत्यरत्न अवॉर्ड' से सम्मानित 

महिला दिवस के अवसर पर महिला संसद एवं जेनिथ टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बैतूल एवं सिवनी सम्मानित


बैतुल। गोंडवाना समय। 

दिल्ली के नए महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम में महिला संसद ने महिला दिवस के मौके पर टीम जेनिथ द्वारा सुश्री प्रीती पिता श्री कृष्णा कुमार वर्मा बैतूल को 'पंडित बिरजू महाराज नृत्यरत्न अवॉर्ड' से सम्मानित किया। 

डिजाइनर प्रीती बघेल को वुमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित 

हाल ही में बैतूल की बेटी एकलव्य लोक कला समिति की सदस्य सुश्री प्रीती पिता श्री कृष्ण कुमार वर्मा को बैतूल एवं मध्य प्रदेश की लोक कला संस्कृति को राष्टीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार लोक कला संस्कृति को पहचान दिलाने के लिए प्राप्त हुआ है।
                इसके साथ ही प्रीती मध्य प्रदेश की और भी साथियो को अपने साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रायसरत है। इसी के चलते कार्यक्रम में लोक कलाकार प्रिया पिता श्री कृष्ण कुमार वर्मा बैतूल, लोक कलाकार सुष्मा यादव सागर को 'पंडित बिरजू महाराज नृत्यरत्न अवॉर्ड 2024 'सुश्री सोनम नेताम सिवनी को 'फेम फैशन आइकॉन अवॉर्ड 2024 एवं डिजाइनर प्रीती बघेल को वुमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य श्रीमती रिंचेन लंबो, श्रेणी जाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अंजू बाला, मोंटेनेग्रो के कॉन्सुल जनरल डॉ. जनीश दरबारी, भारतीय अभिनेत्री नूपुर मेहता, डॉ. ज्ञानेश्वर मनोहर मुलेराष्ट्रीय मानवाधिकार सदस्य आयोग, मिथिल कलांबे टीम जेनिथ इंडिया के संस्थापक, डॉ. मनीष गवई राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भारत सरकार उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.