तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी
सरगुजा संभाग के सूरजपुर के विकासखंड प्रेमनगर की लक्ष्मीपुर में आयोजित कोयापुनेम गाथा में होंगे शामिल
गोंगपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद
अजय सिंह पोर्ते, संवाददाता
प्रेमनगर/सूरजपूर। गोंडवाना समय।
सरगुजा संभाग के जिला सूरजपुर के विकासखंड प्रेमनगर की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में प्रथम आगमन विधायक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम एवं श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों के आगमन पर भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन की तैयारी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा की गई है।
विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष के भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को कार द्वारा सुबह 7.50 बजे बिलासपुर से गुरसिया के लिये प्रस्थान करेंगे। वहीं 10.30 गुरसिया से मानिकपुर अगामन होगा।
वहीं तत्पश्चात 11 बजे गुरसिया मानिकपुर से ग्राम पंचायत तारा के यिे प्रस्थान करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत तारा प्रेमनगर चौक विकासखंड जिला सूरजपुर में आगमन होगा जहां पर समाज प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान किया जावेगा।
मेन्ड्रा, चंदननगर, रघुनाथपुर, कोतल पंचायत में होगा स्वागत सम्मान
वहीं दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत मेन्ड्रा विकासखंड प्रेमनगर में समाज प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया जावेगा।
तत्पश्चात दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत चंदननगर वीरनारायण चौक आगमन होगा एवं जहां पर समाज प्रमुखों के द्वारा स्वागत सम्मान किया जावेगा।
इसके बाद दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत रघुनाथपुर चौक में आगमन होगा, जहां पर समाज प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत सम्मान किया जावेगा।
इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत कोतल बुढ़ादेव ठाना के पास आगमन एवं समाज प्रमुखों के द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया जावेगा।
लक्ष्मीपुर कोयापुनेम धर्मदर्शन संगीतमय गाथा में पहुंचेंगे 3.30 बजे
इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर विकासखंड प्रेमनगर जिला सूरजपुर में सात दिवसीय कोयापुनेम धर्मदर्शन संगीतमय गाथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पर अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा। वहीं रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत गोंडवाना सांस्कृतिक स्वरलहरी तिरू दिलसाय मरपच्ची के द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा।