पुलिस अधिकारियों को विवेचना के दौरान आने वाली कठिनाइयों के हल के संबंध में जानकारी दी गई
विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता संवर्धन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार सिवनी में अभियोजन अधिकारियों की विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता संवर्धन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
श्रीमती सुषमा सिंह भारतीय पुलिस सेवा/संचालक लोक अभियोजन संनचनालय भोपाल के निदेर्शानुसार अभियोजन अधिकारियों की विधि ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता संवर्धन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2024 को पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार सिवनी में किया गया।
नए कानूनी के प्रावधानों की जानकारी दी गई
श्री प्रदीप कुमार भौरे मीडिया सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायालय सिवनी एवं विशेष अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री खालिद मोहतरम अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तेज प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी साहब, उपसंचालक अभियोजन श्री रमेश उईके, डीपीओ श्रीमती दीपा ठाकुर, लोक अभियोजक श्री चंद्रशेखर ठाकुर द्वारा अपने उदगार प्रकट कर नए कानूनी के प्रावधानों की जानकारी दी गई।
कानूनी संहिता एवं एनडीपीएस एक्ट के संबंध में जानकारी दी
अपने स्वागत भाषण में जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती दीपा ठाकुर ने अभियोजन अधिकारियों के दायित्व के संबंध में जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस अधिकारियों को विवेचना के दौरान आने वाली कठिनाइयों के हल के संबंध में जानकारी दी गई, इसी प्रकार वरिष्ठ अधिकारी नवल किशोर सिंह, मनोज सैयाम ने नई कानूनी संहिता एवं एनडीपीएस एक्ट के संबंध में जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित
कार्यशाला में मुख्य रूप से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री लोकेश घोरमारे, श्रीमती कीर्ति तिवारी, श्रीमती उमा चौधरी, श्रीमती कौशल्या इक्का, श्रीमती नीना पटेल, श्री अनिल महोरे, अजय सल्लम, प्रदीप कुमार एवं कर्मचारीगण प्रितेश डेहरिया, रश्मि नामदेव, सुखवंती, पंकज, विशाल साहू, जितेंद्र पटले, नितिन पटेल एवं थाना कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, लखनादौन टीआई चंद्र किशोर सैयाम, महिला थाना सिवनी प्रभारी संगीत ठाकुर, केवलारी टीआई किशोर वमनकर, डुंडासिवनी टीआई चैन सिंह उईके की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यशाला का संचालन श्री अतीक खान के द्वारा किया गया।