Type Here to Get Search Results !

कूडो बेल्ट एग्जाम संपन्न

कूडो बेल्ट एग्जाम संपन्न

सिवनी। गोंडवाना समय। 

पिछले कई महीनो से जिला कूडो एसोसिएशन आॅफ सिवनी द्वारा खिलाड़ियों को कूडो (जापानी मिक्सड कॉम्बैट स्पोर्ट्स ) का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक गोपाल कुशवाहा द्वारा खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भागीदारी की है।
        


इसी संदर्भ में जिला संस्था द्वारा येलो बेल्ट एग्जाम एवं टेक्निकल कैंप का जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सेंट नॉबर्ट स्कूल केवलारी में दिया गया। जिसमें खिलाड़ियों को गेम की एडवांस तकनीक के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप स्वास्थ रहने की जानकारी दी गई।

जानकारी खिलाड़ियों को गोपाल कुमार कुशवाहा द्वारा दी गई 

जिसमे एलिना थॉमस, दिव्या अवधिया, आर्य तिवारी, तेजस्विनी तिवारी, राम्या अवधिया, मनहा खान, तरुण राय, अतिशय जैन, अभिजीत राजपूत ने कड़ी मेहनत करके अपने बेल्ट एग्जाम में सफलता अर्जित की बेल्ट एग्जाम एवं एडवांस तकनीक की जानकारी खिलाड़ियों को गोपाल कुमार कुशवाहा द्वारा दी गई।
            इसी उपलब्धि पर कूड़ो संघ के अध्यक्ष संजय सोनी, उपाध्यक्ष सुभम सोनी, उपसचिव निलेश, कोषाध्यक्ष उत्तम डहेरिया, स्कूल के चेयरमैन बाबूमोन पीटर, छिद्दीलाल श्रीवास, प्रदीप साहू, अभय टेकाम, शीतल नामदेव, संदीप नेमा, धीरज पल, अंकित मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.