दुगूर्कोंदल तहसील में हुआ पहले पेट्रोल पंप का उद्घाटन
अशोक जैन बने पेट्रोल लेने वाले पहले ग्राहक तो डीजल लेने वाले पहले ग्राहक बने रामचन्द्र कल्लो
दुगुर्कोंदल/छत्तीसगढ़,गोंडवाना समय।
तहसील क्षेत्र के पहले सूर्या एनर्जी के नाम से हिंदुस्तान पेट्रालियम के पेट्रोल पंप का बसंत पंचमी के शुभावसर पर हुआ उद्घाटन।
आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में पेट्रोल पंप की आवश्यकता लोगो को महसूस हो रही थी क्योंकि गाड़ी मालिकों और किसानों को यहाँ से बीस किलोमीटर दूर जा कर पेट्रोल या डीजल लेना पड़ता था।
आम जनता को सही और शुद्ध डीजल व पेट्रोल प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी
पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि दुगुर्कोंदल तहसील में वर्तमान में तीन लौह अयस्क खदाने संचालित हैं जिनमे प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का संचालन हो रहा है।
ऐसे में वाहन मालिकों को क्षेत्र में डीजल प्राप्त करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। ऐसे में दुगुर्कोंदल में ही डीजल और पेट्रोल मिलने की सुविधा हो जाने से क्षेत्र वासियों को बहुत सहूलियत होगी।
पेट्रोल पंप के मालिक श्रीराम बघेल ने बताया कि आम जनता को सही और शुद्ध डीजल व पेट्रोल प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी।