उगली, सरेखा व पांडिया छपारा क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में किया जा रहा है रेत का अवैध उत्खनन
उगली, सरेखा व पांडिया छपारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त
खनिज विभाग पर लग रहा है संरक्षण का आरोप
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले से केवलारी विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील उगली क्षेत्र अंतर्गत उगली, सरेखा व पांडिया छपारा क्षेत्र में रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं, जो राजस्व को लाखों का नुकसान करने से बाज नहीं आ रहे। रेत माफिया नदी-नालों से अवैध रूप से रेत का उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन कर लाखों के राजस्व की चोरी कर शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
खनिज विभाग में कार्यरत खनिज निरीक्षक श्रीवंती परते का भी ध्यान रेत माफियाओ पर नहीं है। वहीं उगली क्षेत्र अंतर्गत कटंगा नाला खैरी से प्रचुर मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर भण्डारण कर बेचा जा रहा है।
खैरी ग्राम पंचायत के सरपंच पति हरिप्रसाद पारधी ने चर्चा के दौरान कहा कि हमने ग्राम कोटवार से रेत के संबंध में मुनादी करवा दिया है कि रेत गांव के काम में उपयोग में लाई जाए, कोई भी व्यक्ति गांव के बहार डम्फरों में रेत न बेचें। वही हम आपको बता दें रेत के अवैध कारोबार में उगली, सरेखा व पांडिया छपारा क्षेत्र के प्रतिनिधि भी संलिप्त हैं।