कमिश्नर लोकेश लिल्हारे की उपस्थिति में 11 फरवरी को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन
शिक्षा और कैरियर की विकास दर को बढ़ाने, ग्राम कहानी में होगा मंथन-चिंतन
कहानी/घंसौर। गोंडवाना समय।
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा शिक्षा और कैरियर की विकास दर को बढ़ाने हेतु कोशिश जारी है।
इसी उद्देश्य के तहत वर्ष 2024 में इस बार ग्राम कहानी से 11 फरवरी 2024 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लोकेश कुमार लिल्हारे कमिश्नर जीएसटी जोन जबलपुर, प्रमुख अतिथि डॉ विजय बरैया भोपाल केंद्रीय अध्यक्ष केंद्रीय परामर्शदात्री समिति आलोक, छू लो आसमान किसने रोका है कि मुख्य संस्थापिका साक्षी लोकेश लिल्हारे तथा जबलपुर संभाग, शहडोल संभाग, भोपाल संभाग से अतिथियों की विशेष उपस्थिति रहेगी।
कक्षा 10, 12 एवं नवोदय में प्रवेशित विद्यार्थी का होगा सम्मान
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा घंसौर विकासखंड के ग्राम कहानी में 11 फरवरी 2024 को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा 2023 से कक्षा 10 वीं के 48 एवं कक्षा 12 वीं के 12 विद्यार्थी हैं जो कि 75% से 93.8% तक की शामिल प्रतिभाएँ परिवार सहित शामिल रहेंगे।
छू लो आसमान किसने रोका है की संयुक्त कोशिश से मिली सफलता
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा घंसौर विकासखंड के ग्राम कहानी में 11 फरवरी 2024 को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान इसी तरह आलोक एवं छू लो आसमान किसने रोका है की संयुक्त कोशिश से नि:शुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर चलाते हुए, उसमें नि:शुल्क, नवोदय बुक्स उपलब्ध कराते हुए, बारम्बार लिए गये मॉक टेस्ट उपरांत जो नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाये हैं उनमें से सर्व समाज के 4 बच्चे शामिल होने जा रहे है।
खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों का होगा सम्मान
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा घंसौर विकासखंड के ग्राम कहानी में 11 फरवरी 2024 को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान इसके साथ ही विशेष प्रतिभाओं में खेलो भारत एवं खेल कूद प्रतिभाओं में से इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट्स के 5 विशेष बच्चे शामिल होने जा रहे हैं।
नवनियुक्त एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी का होगा सम्मान
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड के ग्राम कहानी में 11 फरवरी 2024 को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान वहीं 2023 के ही शासकीय सेवा में नवनियुक्ति पाने वाले 6 और सेवानिवृत्त हुए 1 कर्मचारी शामिल रहेंगे।
आफीसर च्वॉइस तक जाने हेतु मोटीवेशनल संवाद मार्गदर्शन कार्यक्रम होंगे
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड के ग्राम कहानी में 11 फरवरी 2024 को आलोक का 6 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं को एवं युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने वाली प्रेरणा के साथ ही, प्रतिभाओं को आफीसर च्वॉइस तक जाने हेतु मोटीवेशनल संवाद मार्गदर्शन कार्यक्रम शामिल रहेंगे। छात्र-छात्राएँ, प्रश्नावली रखकर समाधान ले सकेंगे। नशा और जुआ सट्टा मुक्त समाज तथा अंध विश्वास पर वैचारिक धारा प्रवाहित होगी। जिला सिवनी के 8 ब्लॉक से बड़ी संख्या में पहुँचने वाले जन जन का अभिनंदन होगा।
आप आएँ-साथ लाएँ की प्रार्थनीय अपील
अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक द्वारा कार्यस्थल कहानी में जलपान, चाय, भोजन की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला लोधी सभा एवं आलोक परिवार तैयारियों को लेकर सहयोग और समयदान करते नजर आ रहे हैं।
आलोक से जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता लोधी चंद्र सिंह पटेल भैरोगंज, जिला पूर्व अध्यक्ष मनीष जंघेला भैरोगंज सिवनी द्वारा बताया जा रहा है कि इस तरह कार्यक्रम के माध्यम से अनेकानेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना है ।