अंग्रेजी शराब दुकान उगली से गांव-गांव सप्लाई हो रही अवैध शराब
शराब दुकान से गांव-गांव बेचने रोजाना निकाली जा रही है पेटियां
अजय नागेश्वर, विशेष संवाददाता
सिवनी/ उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के उपतहसील उगली के पटबर्रा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान उगली से गांव-गांव अवैध शराब सप्लाई हो रही है। या यूं कहें कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है।
लाइसेंसी दुकान से जीप के जरिए अवैध शराब की पेटियां रोजाना दुकान से गांव तक भेजी जा रही है। वही आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर अनजान बने बैठे हैं। नशे की अवैध दुकानें संचालित होने से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रही है।
खरपड़िया, सकरी, ढुटेरा, घुरवाड़ा, रूमाल सहित अन्य ग्रामों हो रही सप्लाई
अवैध शराब का मजबूत नेटवर्क है, इसी के तहत खरपड़िया, सकरी, ढुटेरा, घुरवाड़ा, रूमाल सहित अन्य ग्रामों तक फैला हुआ है, जिनकी जांच करने के लिए आबकारी अधिकारी दिलचस्पी तक नहीं लेते। हाल यह है कि पंजीकृत दुकानों से बाइकों और कार के माध्यम से गांवों तक यह अवैध शराब पहुंचाने का सिलसिला जारी है। उगली से गांव-गांव तक अवैध शराब का काम ठेकेदार मजबूत नेटवर्क के साथ कर रहे हैं।