टेगौर वार्ड स्कूल के छात्र ने थर्माकोल में बनाया सुंदर अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर की आकृति
स्कूल स्टाफ ने छात्र प्रमोद कहार की प्रशंसा किया
सिवनी। गोंडवाना समय।
टैगोर वार्ड में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में शासन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र प्रदीप कहार के द्वारा अयोध्या में निर्मित प्रभु श्रीराम जी के भगवान के मंदिर को थर्माकोल में सुंदरता के साथ आकार दिया है।
आयोजन के दौरान स्कूल में विद्यार्थी प्रभु श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण सहित हनुमान जी भी बने। छात्र प्रदीप कहार के द्वारा बनाये गये प्रभु श्रीराम जी के मंदिर को स्कूल में सभी विद्यार्थियों के द्वारा एवं स्कूल के प्राचार्या व समस्त शिक्षिकाओं के द्वारा देखा गया है।
वहीं मंदिर बनाने वाले छात्र की प्रशंसा की गई। इस दौरान प्रधान पाठिका श्रीमती श्वेता, शिक्षक भारती बैस, रजनी उपाध्याय, गायत्री साहू, ममता मार्को, अनिता शर्मा सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।