बरघाट कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित की गईं विभिन्न गतिविधियां
बरघाट। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बरघाट में प्राचार्य प्रो सी बी झारिया के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नेतृत्व में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां तीन चरणों में स्टाफ और छात्र-छात्राओं के सहयोग से आयोजित की गई। प्रथम चरण में सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन, तिलक-वंदन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इसके पश्चात् युवा दिवस के अवसर पर प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानन्द जी के रिकॉर्डेड आॅडियो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ। तत्पश्चात मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया।
इसके बाद रेडियो लाइव प्रसारण में दिए गए संकेतों के मुताबिक, सामूहिक सूर्य नमस्कार की 12 स्थितियां एवं प्राणायाम अनुलोम-विलोम/नाड़ी शोधन, भस्त्रिका और भ्रामरी प्राणायाम तीन-तीन चक्रो में एक साथ एक संकेत पर किया गया।
जीवन पर प्रेरणादाई संस्मरण से ओतप्रोत विचार रखे
द्वितीय चरण में स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित प्रेरणादाई शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाषण प्रतियोगिता - 'स्वामी विवेकानंद : युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा', विषय में प्रेरणा शेण्डे, अंजलि बघेल, आशीष विश्वकर्मा, मोनिका बघेल, अजय बोपचे और मोहित नरेती ने ओजस्वी और सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम में प्रो सुरेश मूर्ति, श्री सौरव ठाकुर, श्री दुर्गेश बोपचे और श्री जितेन्द्र अहिरवार आदि ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रेरणादाई संस्मरण से ओतप्रोत विचार रखे।
एड्स और टीबी जागरूकता पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया
तीसरे चरण में एड्स और टीबी जागरूकता पर व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। जिसमें श्री दुर्गेश बोपचे ने एड्स जागरूकता और श्री मनेश्वर बिसेन ने टीबी जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया। इसी के साथ पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर और नारा लेखन में मोहित नरेती, शुभम, प्रेरणा और पीयूष खण्डाते आदि ने भाग लिया।
अगले क्रम में प्रधानमंत्री का 12 जनवरी 2024 स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश भर के युवाओं का संबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत नासिक महाराष्ट्र से लाइव प्रसारित कार्यक्रम का महाविद्यालय के स्मार्ट रूम में प्रसारण दिखाया गया।
जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को उनके बेहतर भविष्य हेतु निरंतर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने तथा देश को विकसित भारत बनाने में सहयोग करने की अपील किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, स्टाफ और क्षेत्रीय गणमान्यजन का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ बी एल इनवाती द्वारा किया गया।