हत्याकांड में शामिल पत्नि सहित अन्नू प्रकाश गुप्ता को छपारा पुलिस ने किया गिरफतार
अंधे हत्याकांड का छपारा पुलिस ने किया खुलासा
छपारा। गोंडवाना समय।
बीते दिनांक 4 जनवरी 2023 को शाम करीब 5.00 बजे छपारा पुलिस थाना में सूचना मिली कि ग्राम खैरनरा पोतल पठार में नीम के पेड़ के नीचे एक लाश पड़ी है।
सूचना पर ग्राम खैरनरा बोतल पठार के कुछ ऊपर में नीम के पेड़ के नीचे धरम सिंह उइके पिता डेलसिंह उइके उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुघरला कलां थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाडा की लाश मिली तथा सिर में चोट पास में खून फैला मिला।
सिर और गले में चोट पहुँचाकर उसकी हत्या कर लाश का छुपाना बताया
सूचनाकर्ता टीकाराम काकोड़िया पिता अम्मू काकोड़िया उम 45 साल निवासी ग्राम घुघरला कला थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धरम सिंह के सिर और गले में चोट पहुँचाकर उसकी हत्या कर लाश का छुपाना बताया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302, 201 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
संदेही अन्नू गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा तुरन्त श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागिय अधिकारी पुलिस लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले के अज्ञात आरोपी की तलाश कर मामले का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए संदेही अन्नू गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गर्दन में ब्लेड मारकर एवं सिर में पत्थर पटककर हत्या की गई
जिसने मृतक की पत्नि महावती के साथ मिलकर योजना बद्ध षडयंत्र रच कर ग्राम खैरनरा बोतल पठार के कुछ ऊपर में नीम के पेड़ के नीचे धरमसिंह के गर्दन में ब्लेड मारकर एवं सिर में पत्थर पटककर हत्या कर जंगल में छुपा देना बताया। आरोपीगण अन्नू गुप्ता एवं महावती उईके को दिनांक 6.1.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
हत्याकांड के खुलासा में इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी में प्रकाश उर्फ अन्नू गुप्ता पिता धन्नूलाल गुप्ता उम 37 साल निवासी ग्राम पोनार थाना अमरवाड़ा जिला छिन्दवाडा एवं महावती उईके पति स्व धरमसिंह उईके उम 30 साल निवासी ग्राम घुघरला कलां थाना अमरवाडा जिला छिन्दवाडा को गिरफतार किया गया है।
वहीं हत्याकांड के खुलासा करने में निरीक्षक सौरभ पटेल, उपनिरी सुक्लूलाल उईके, सउनि बी. एस. प्रजापति, मुकेश उपाध्याय, मंगलदास गोनेकर, प्र.आर. मिलन मरावी, जयसिंह बघेल, दशरू प्रसाद बघेल, आरक्षक रामनरेश कैथवास, रतिभानशा इवनाती थाना छपारा का योगदान सराहनीय रहा।