Type Here to Get Search Results !

आदिवासी ड्राईवर को सलमान खान, अल्ताफ खान, राकीब खान व इरफान खान ने पहनाया जूते चप्पल की माला

आदिवासी ड्राईवर को सलमान खान, अल्ताफ खान, राकीब खान व इरफान खान ने पहनाया जूते चप्पल की माला 

अरी पुलिस ने शर्मनाक व अपमानजनक घटना कारित करने वालों पर की कार्यवाही 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये प्रदर्शन करने के दौरान ड्राईवरों के द्वारा सिवनी जिले के अरी पुलिस थाना क्षेत्र में शर्मनाक हरकत की गई है। सिवनी जिले के रहवासी आदिवासी ड्राईवर युवक को जूते चप्पल की माला पहनाई जाकर अपमानजनक व शर्मनाक हरकत की गई है।
            


इसे अंजाम देने वाले सलमान खान, अल्ताफ खान राकीब खान व इरफान पर हालांकि अरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये कार्यवाही भी किया है। हम आपको बता दे कि बीते दिनों आदिवासी बाहुल्य जिला सिवनी के अरी बस स्टैंड के बीचो बीच दिनदहाड़े चार अपराधी किस्म के युवकों के द्वारा अति उत्साह में एक आदिवासी ड्राईवर को जूते की माला पहनाकर उसका वीडियो बनाया गया उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुये शर्मनाक हरकत करते हुये लज्जित किया जाकर उसे बेइज्जत किया गया। 

ट्रक ड्राइवर हड़ताल को लेकर की गई यह शर्मनाक अपमानजनक हरकत

विदित हो कि कुछ दिन पहले भारत में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर लगभग तीन दिन तक चक्का जाम था सभी ड्राइवर हड़ताल में थे।
            वहीं इस दौरान पेट्रोल मिलने की किल्लत थी ट्रक ड्राइवर यूनियन के लोगों से सरकार के नुमाइंदों ने बात कर मामले को पटरी पर ला दिया। उक्त मामले में सलमान पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल नि. अरी, अल्ताफ पिता अब्दुल खान उम्र 40 साल नि. ग्राम अरी, राकीब पिता इदरीश खान उम्र 55 साल नि. ग्राम अरी, इरफान पिता इकबाल खान उम्र 28 साल नि. ग्राम अरी पर कार्यवाही की गई है। 

कुछ लोग बेशर्मों की तरह वीडियो में हंसते हुए दिखाई दे रहे थे 

इस दौरान आदिवासी युवक ड्राईवर के साथ अरी पुलिस थाना क्षेत्र के अरी मुख्यालय में शर्मनाक व अपमानजनक घटना को अंजाम सलमान खान, अल्ताफ खान, राकीब खान व इरफान खान के द्वारा दिया गया। बरघाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आदिवासी ड्राइवर जो बम्होडी क्षेत्र का रहने वाला है।
                वह अपने ट्रक से माल लेकर जा रहा था अरी के चौक में लड़कों ने ट्रक ड्राइवर को रोककर वादविवाद करते हुये जूते की माला पहनाया। इसके साथ ही वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया। वहीं इस शर्मनाक हरकत करते हुये अंजाम देने वालों में शामिल कुछ लोग बेशर्मों की तरह वीडियो में हंसते हुए दिखाई दे रहे थे। 

अरी पुलिस थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता 

बताया जाता है की आदिवासी युवक ड्राइवर ने जैसे तैसे इन  लोगों से निजात पाकर वहां से निकला और सीधा पुलिस के पास पहुंचा। वहीं पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही अरी पुलिस और थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को धर दबोचा और कार्यवाही करते हुए एसडीएम के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
                 बताया जाता है कि इसमें से कुछ अपराधी किस्म के लोग हैं जिनके ऊपर पहले से मामले दर्ज हैं। वहीं उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने अप. क्र.09/2024, धारा 341, 294, 323, 355, 506, 34 भा. द. वि. 3(1)()ि, 3 (2) (५ं), 3 (1)(द ), 3 (1)(ध एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा  है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.