Type Here to Get Search Results !

नवीन कॉलेज पाली वार्षिकोत्सव में विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम हुए शामिल

नवीन कॉलेज पाली वार्षिकोत्सव में विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम हुए शामिल


्पाली/तानाखार/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय। 

शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में हर वर्ष की भांति वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम शामिल रहे।
        


इसके साथ ही छात्रों को खेल कूद व अन्य कलाओं का प्रमाण पत्र विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के हाथों प्रदान किया गया व कॉलेज की मांग को भी विधायक जी को अवगत कराया। जिसमें खेल मैदान, आॅडीटोरियम, केमेस्ट्री एमएससी की शुरूवात आदि की मांग की गई। 

वार्षिक उत्सव के दौरान प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 


वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलदीप मरकाम प्रदेश संगठन मंत्री छ. ग., अनिल मरावी प्रदेश सचिव यूमो गोंगपा छ. ग., कमल दास प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, राय सिंह जगत (ब्लॉक अध्यक्ष पाली गोंगपा), उमेश चन्द्रा (पाली नगर पंचायत अध्यक्ष, विष्णु ताम्रकार अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा. न. म. पाली, श्रीमती अभिलाषा सैनी प्राचार्य शा. न. म. मोपका, श्रीमती संजू अजय जायसवाल पूर्व अध्यक्ष न. पं. पाली, डॉ. पुष्पराज लाजरस (प्राचार्य एवं संरक्षक, शा. न. महाविद्यालय पाली) की अध्यक्षता में एवं कॉलेज की छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.