ग्राम टेकारांजी (खुसीर्पार)में चल रही है गोंडी गाथा कोयापुनेंम कार्यक्रम
सिवनी/कलारबांकी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन ब्लाक इकाई सिवनी के तत्वाधान में ग्राम टेकारांजी में 9 से 17 दिसंबर तक 9 दिवसीय गोंडी गाथा संगीतमय कोयापुनेंम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें पुनेमाचार्य भूमका गुरु दादा शंकर शाह इरपाची जी के मुखारबिंद से सुनाई जा रही है।
जिसमें प्रथम दिवस ग्राम में विशाल कलश यात्रा निकाली गई एवं गांव में विराजमान समस्त देव शक्तियों का सुमरन पाठा किया गया। वहीं द्वितीय दिवस जीव जगत की उत्पत्ति के विषय में बताया गया। समस्त जिलेवासियों से कार्यक्रम अध्यक्ष तिरु. कृष्ण कुमार धुर्वे नेआग्रह है किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आपकी उपस्िथति हमारे लिए प्रार्थनीय है।