Type Here to Get Search Results !

रिश्वत लेते सहायक यंत्री शैलेन्द्र नाथ सल्लाम को लोकायुक्त ने पकड़ा

रिश्वत लेते सहायक यंत्री शैलेन्द्र नाथ सल्लाम को लोकायुक्त ने पकड़ा 

कम्प्यूटर आॅपरेटर शैलेन्द्र साहू पर भी होगी कार्यवाही 

छपारा विद्युत विभाग में लोकायुक्त की कार्यवाही

सहायक यंत्री शैलेंद्र नाथ सलाम 60 हजार की रिश्वत लेते हुए धाराये 


छपारा। गोंडवाना समय। 
बीते सप्ताह ही सिवनी जिले में बीज निगम कार्यालय में लोकायुक्त की कार्यवाही में महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया था।
            

अब छपारा में लोकायुक्त की कार्यवाही से रिश्वत का खेल कैसे 
सिवनी जिले में चल रहा है वह उजागर हो गया है।

हम आपको बता दे कि सिवनी जिला अंतर्गत छपारा विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री शैलेंद्रनाथ सलाम को विभाग के कम्प्यूटर आॅपरेटर मयंक  साहू को लोकायुक्त जबलपुर टीम द्वारा 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 

कलीम खान की शिकायत पर पकड़ाये शैलेन्द्रनाथ सल्लाम 


जानकारी हो कि ताखला ग्राम में किसानों के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जाने और विद्युत पोल लगाए जाने के लिए ठेकेदार कलीम खान द्वारा कार्य किया गया था लेकिन उक्त ट्रांसफार्मर को चालू करने व लाइन 
चालू करने के नाम पर सहायक यंत्री द्वारा ठेकेदार कलीम खान से पैसों की मांग की जाती रही
                     वहीं जब कलीम खान परेशान हो गए तो उन्होंने लोकायुक्त टीम से संपर्क किया और दिनांक 18 दिसम्बर 2023 
को शाम 5:00 बजे लोकायुक्त  टीम ने ठेकेदार कलीम खान द्वारा दिये गये 60 हजार रुपए की रिश्वत सहायक यंत्री शैलेन्द्र नाथ सल्लाम को विभाग के कम्पूयटर आॅपरेटर मयंक साहू को लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है। वहीं लोकायुक्त टीम में उप.पुलिस अधिक्षक दिलीप झरकड़े, निरीक्षक स्वरनिलदास, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डे, अन्य कर्मचारी शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.