बिना दबाव, प्रलोभन के जिले में स्वतंत्र मतदान हो, यह सुनिश्चित किया जाये
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिये
प्रेक्षको की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री घनश्यामदास एवं श्री एम.एल.चौहान तथा व्यय प्रेक्षक श्री मनिंदर कुमार एवं श्री पवार स्वप्निल साहेबराव के साथ ही पुलिस प्रेक्षक श्री अजय कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार 03 नवम्बर को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चनाप सहित सभी आरओ, निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
नवीन बैंक एकाउंट से ही निर्वाचन संबंधी व्यय किये जाये
बैठक में प्रेक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों तथा दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निदेर्शों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दिशा निदेर्शों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन सभी अभ्यर्थियों एवं अधिकारियों को जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोगी बनने की अपील करते हुए कहा कि आयोग की मंशानुसार बिना दबाव, प्रलोभन के जिले में स्वतंत्र मतदान हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
मनी पावर या दबाव जैसी शिकायतें आने पर तत्काल इसकी जानकारी उपलब्ध करायें। व्यय प्रेक्षकों द्वारा अभ्यर्थी तथा उनके ऐजेंटों को बताया गया कि नामांकन दौरान खुलवाए गये नवीन बैंक एकाउंट से ही निर्वाचन संबंधी व्यय किये जाये तथा व्ययों का निर्धारित प्रारूप में विवरण संधारित रखें, किसी भी प्रकार की समस्या या शंका में व्यय लेखा दल से संपर्क कर इसका निदान कराया जाये।