मोबाईल लोक अदालत ने बिछड़े हुए परिवारों को किया फिर एक
पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया
सिवनी। गोेंडवाना समय।
माननीय श्रीमान् राजीव एम. आप्टे, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 03 नवंबर 2023 को मोबाईल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके लिए श्री अंशुल ताम्रकार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की पीठ का गठन किया गया।
मोबाईल लोक अदालत में पारिवारिक विवाद से संबंधित कुल 15 प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रकरणों में दोनो पक्षो को समझाईश देने के बाद मोबाईल लोक अदालत में राजीनामें के आधार पर श्री अंशुल ताम्रकार, पीठासीन अधिकारी मोबाईल लोक अदालत ने कुल 15 प्रकरणों का सफलता पूर्वक निराकरण किया। लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी की सहायता के लिए श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी उपस्थित रहे।