माहरू वोट, माहरू हक के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान करने किया जाएगा जागरूक
बुधवार को स्वीप कार्यक्रम/विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित होगा
विशाल चौहान, सवांददाता
जोबट/अलीराजपुर। गोंडवाना समय।
दिनांक 08 नंवबर 2023 को जोबट तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मैदान में 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार स्वीप प्लान गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता खाट्ला बैठक के साथ वरिष्ठ मतदाता, नवीन मतदाता, विकलांग मतदाताओं का सम्मान तत्पश्चात मतदाता जागरूकता महारैली का गाजे-बाजे के साथ आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि खाट्ला बैठक में जिला कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया है
उपरोक्त आयोजन में स्कूली बच्चे एवं आस पास के स्थानीय ग्रामीणजन, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्र. 192 के रिर्टनिंग अधिकारी एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित होगे। इस आयोजन को लेकर विधानसभा क्षेत्र क्र. 192 के रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा अपील कि गई है कि अधिक से अधिक सर्वसाधारण मतदाता बन्धु एवं भगीनी उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया है।