सहायक प्राध्यापक शशि उईके को मिली पीएचडी की उपाधि
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
छिंदवाड़ा जिला के शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ श्रीमती शशि उइके को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा पीएचडी उपाधि से अलंकृत किया गया। श्रीमती शशि उईके ने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. पूनम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्रवासी साहित्यकार उषा प्रियंवदा के कथा साहित्य में नारी समस्या का समाजशास्त्रीय अध्ययन विषय पर पीएचडी उपाधि हासिल की है।
महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सेवानिवृत्त प्राचार्य संतलाल उईके, माता सहायक शिक्षिका श्रीमती ज्ञानवती उईके, गुरू डॉ. आरएन झारिया, भाई कपिल उईके, कुबेर उईके, पति उत्तम कुमार नर्रे समेत परिजनों को दिया।
शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि उइके को पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्राचार्य समेत महाविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी। बता दें कि श्रीमती शशि उईके ने प्रवासी साहित्य को शोध के माध्यम से सूक्ष्मता उकेरा हैं। जिसके जरिए प्रवासी साहित्यकारों के जीवन को बारीकी से जाना जा सकता है।