रंजीत वासनिक ने मठ मंदिर, महावीर मढ़िया, बड़ादेव ठाना, मुंडारा बैनगंगा उद्गम स्थल में पूजन अर्चन प्रचार किया प्रारंभ
सिवनी विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रंजीत वासनिक ने चुनावी प्रचार का किया शुभारंभ
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सिवनी विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी रंजीत वासनिक द्वारा 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार
सिवनी शहर के प्रतिष्ठित व सिद्ध स्थल मठ मंदिर,
महावीर मढ़िया में माथा टेकने के पश्चात सिवनी विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित सिवनी जिला, प्रदेश व देश की जनता के सुख, शांति, समृद्धि, व विकास की कामना के साथ प्रार्थना करते हुये प्रारंभ किया गया।
गोंगपा प्रत्याशी रंजीत वासनिक द्वारा सिवनी शहर में पूजन अर्चन व प्रार्थना करने के पश्चात
सिवनी जिले की जीवनधारा व विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली जीवनदायनी मां बैनगंगा नदी के उद्गम स्थल मुंडारा पर पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुये माथा टेककर प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया।
गोंगपा प्रत्याशी रंजीत वासनिक द्वारा मुंडारा में स्थित बड़ादेव ठाना में माथा टेककर, सिवनी विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित सिवनी जिला, प्रदेश व देश की जनता के सुख, शांति, समृद्धि, व विकास की कामना के साथ प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात ग्राम परतापुर में गोंडवाना शासनकाल के महाराजा शंकर शाह जी व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। वहीं ग्राम परतापुर में घर घर जाकर ग्रामीणजनों से विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा।
गोंगपा के सिवनी विधानसभा से प्रत्याशी रंजीत वासनिक के साथ इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व जिला अध्यक्ष पूनाराम उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद कुमरे, गोंगपा के जिला प्रवक्ता रावेन शाह उईके सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रंजीत वासनिक ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया
विधानसभा सिवनी क्षेत्र के लिये चुनाव हेतु नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि प्रारंभ होने के साथ ही रंजीत वासनिक द्वारा सिवनी विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।