Type Here to Get Search Results !

ढाल सिंह गौतम पीएचडी विद्यावाचस्पति से सम्मानित

ढाल सिंह गौतम पीएचडी विद्यावाचस्पति से सम्मानित


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर मध्यप्रदेश के 35 वें दीक्षांत समारोह में ढालसिंह गौतम को श्री मंगूभाई पटेल राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन, डॉ. मोहन यादव केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन और प्रो. कपिल देव मिश्र कुलपति, डॉ. दीपेश मिश्र कुलसचिव के कर कमलों से पी-एचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है।                 हिंदी विषय में शोध कार्य जिसका शीर्षक प्रेमचंद के कथा साहित्य में भारतीय समय और समाज का अनुशीलन प्रो. धीरेंद्र पाठक अध्यक्ष, हिंदी एवं भाषा विज्ञान विभाग एवं शोध संस्थान के निर्देशन और शोध निर्देशक डॉ. सविता मसीह सह-प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के मार्गदर्शन-सानिध्य में संपन्न किया गया।
            माताजी श्रीमती जैन गौतम, पिताजी श्री जयसिंह गौतम, भ्राता श्री रायसिंह गौतम, भाभी श्रीमती कांता गौतम का आपार आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हुआ है। शिक्षा जगत की उपलब्धि में आत्मीय जनों का सहृदय आभार व्यक्त है। 

छिंदवाड़ा में अतिथि विद्वान के पद पर है पदस्थ


वर्तमान में ढालसिंह गौतम राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में अतिथि विद्वान के पद पर हिंदी विभाग में पदस्थ हैं। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ. अजरा एजाज ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है। प्रो. सीताराम शर्मा अध्यक्ष, हिंदी विभाग का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। डॉ. विजय कलमधार संयोजक , हिंदी विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ है । हिंदी परिवार और हिंदी प्रेमियों ने शुभकामना प्रेषित की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.