गोंगपा ने छ. ग और म. प्र उम्मीदवारों की प्रथम लिस्ट की जारी, घंसौर ब्लॉक से पहली बार मिली टिकिट
पाली तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम, भरतपुर-सोनाहत श्याम सिंह मरकाम, प्रेम नगर जयनाथ सिंह केराम
शहपुरा अमान सिंह पोर्ते, लखनादौन संतर वलारी, बिछिया कमलेश तेकाम, सिवनी रंजीत वासनिक, डिंडौरी हरेन्द्र मार्को
गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचारों को लेकर चलने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन भारत की तीसरी राष्ट्रीय स्तर की बड़ी राजनीतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी से हुआ हैं। इसकी वर्तमान अध्यक्ष मायावती हैं, जो चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
पार्टी का लक्ष्य बहुजन, जिनमें अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक शामिल हैं, उनको समाज में उचित स्थान दिलाना है। पार्टी की विचारधारा डॉ भीमराव भीमराव आंबेडकर जी के मानवतावादी दर्शन है।
ऐसे में प्रकृति सम्मत विचारधारा वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही गोंगपा व बसपा का गठबंधन गठजोड़ता बेहद मजबूत है।
सत्ता की चाबी गोंगपा व बसपा के पास
मध्यप्रदेश की राजनीति में गोंगपा और बसपा की गठबंधन की राजनीतिक ताकत से भाजपा और कांग्रेस घबराई हुई है। असर की बात करें तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा और गोंगपा का गठबंधन विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी इन्हीं के हाथ में दिखाई दे रही है। गोंगपा-बसपा गठबंधन होने से इनके बिना सरकार नहीं बन पाएगा।
अब जब ये दोनों साथ आ रहे हैं तो तय मानिए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की मौजूदा पार्टियां कांग्रेस और भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिस तरह से अति पिछड़ा और दलितों का एक बड़े तबके का वोट बसपा के पास है। वही गोंगपा के पास आदिवासियों का वोट है, ऐसे में गठबंधन का जादू इन समुदायों की हितों के लिये एक बार फिर चल पाएगा ?
कई राजनैतिक विश्लेषक इस गठबंधन को सामाजिक गठजोड़ के तौर पर भी देख रहे हैं। यह गठबंधन से आदिवासी, बहुजन की लड़ाई मजबूत होगी, पिछड़ों, दलितों और पसमांदा मुस्लिमों को आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। जिससे देश की बहुसंख्यक आबादी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना संभव होगा। इस एक कदम का असर आने वाले कई दशकों तक देश की राजनीति को प्रभावित करने वाला है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार
रविवार को दिन भर चिंतन मंथन के बाद देर शाम राष्ट्रीय कार्यालय बिलासपुर में गोंगपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश श्याम सिंह मरकाम के नेतृत्व में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गोंगपा ने पहली सूची में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ उम्मीदवार की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में इन विधानसभा क्षेत्रों में इन्हें बनाया अधिकृत प्रत्याशी
विधान सभा क्षेत्र का नाम अधिकृत प्रत्याशियों का नाम
भरतपुर-सोनाहत श्री श्याम सिंह मरकाम
प्रेम नगर श्रीजयनाथ सिंह केराम
अम्बिकापुर श्री बालसाय कोराम
जशपुर श्री राजेश लकड़ा
कुनकुरी श्री भगतसाय पेंकरा
पाली तानाखार श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम
महासमुंद श्रीमती डेजीरानी नेताम
बिन्द्रानवागढ़ श्री टीकम नागवंशी
सिहाया श्री मायाराम नागवंशी
पाटन श्री मोतीराम यादव
बेमेतरा श्री उमाशंकर यादव
कवर्धा श्री परशादी कुमरे
खैरागढ़ श्री संतोष मारिया
डोगरगांव श्री नरेश मोटगरे
मोहला मानपुर श्री राजेन्द्र कुमार उसारे
अंतागढ़ श्री शिवप्रसाद गोटा
कांकेर श्री हेमलाल मरकाम
दंतेवाड़ा श्री घनश्याम जुर्री
रायपुर दक्षिण श्री अजय चकोले
मध्यप्रदेश में इन विधानसभा में गोंगपा ने इन्हें बनाया अधिकृत उम्मीदवार
विधान सभा क्षेत्र का नाम अधिकृत प्रत्याशियों का नाम
रेहली श्रीमती रजनी कुशवाहा
कोतमा श्रीमती सीमा केंवट
बड़वारा श्री अरविंद टेकाम
विजय राघवगढ़ लाईक कुरैशी
बरगी श्री मांगीलाल मरावी
शहपुरा श्री आमन सिंह पोर्ते
डिण्डौरी श्री हरेन्द्र सिंह मार्को
बिछिया श्री कमलेश टेकाम
निवास श्री देवेन्द्र मरावी
बैहर श्री एफ.एस.कमलेश
परसवाड़ा श्री योगेश राजा लिल्हारे
सिवनी श्री रंजीत वासनिक
लखनादौन श्री संतर वलारी
आमला श्रीमती रंजना बामने
बैतुल श्री शिवपाल सिंह राजपूत