6 लाख रुपए से अधिक की नगदी जब्त, पनागर चेक पोस्ट पर हुई वाहन जाँच
नरसिंहपुर। गोंडवाना समय।
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिले के ग्राम पनागर एसएसटी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान एफएसटी टीम द्वारा रहली सागर निवासी नीरज अवस्थी, अतुल पांडे के स्कॉर्पियो वाहन से 6 लाख 8 हजार 600 रू नगद जप्त किए गए।
दोनों व्यक्तियों से उक्त नगदी के संबंध में संतोषजनक जानकारी तथा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की गई। गाड़ी सवार बनखेड़ी से रहली जिÞला सागर जा रहे थे।