भारत की गरिमामय कलाओं संस्कृति को निखारने का उत्सव है युवा उत्सव- डॉ.अमिता पटेल
सिवनी। गोंडवाना समय।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी परिसर उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निदेर्शानुसार संस्था संरक्षिका डॉ अमिता पटेल के संरक्षण/नियोजक के निदेर्शानुसार और महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी (डॉ.पी.एल.सनोडिया) के सन्निध में युवा उत्सव प्रभारी श्री पंकज शेंडे कॉलेज कैंपस में उच्च शिक्षा विभाग के कैलेंडर अनुसर युवा उत्सव के अंतर्गत विविध विधाओं का आयोजन किया गया।
साहित्यक विधा, प्रश्न मंच में ये इन्हें मिला स्थान
जिसमें साहित्यक विधा, प्रश्न मंच में प्रथम विजेता टीम रही शुभांगी पाठक, अमृता विश्वकर्मा, परवीन अंजुम, द्वितीय विजेता टीम, काफिया, शिवानी, देवकी , वाद-विवाद, विषय (नवीन शिक्षा नीति 2020), में प्रथम, शुभांगी पाठक द्वितीय स्थान मे शिफा अंसारी पक्ष में रही, विपक्ष मे प्रथम स्थान साक्षी तिवारी,भाषण विषय (वसुधेव कुटुम्बक) मे प्रथम स्थान शुभांगी पाठक, द्वितीय स्थान मे स्वाति बघेल रही।
रंगोली, कोलाज, पोस्टर में इन्होंने पाया स्थान
इसी तरह ललित कला विधा के अंतर्गत (रंगोली) में प्रथम स्थान सुरभि सोनी, द्वितीय स्थान में शुभांगी पाठक, तृतीय स्थान में मुब्बशिरा रही, वहीं (कोलाज) में प्रथम स्थान शुभांगी पाठक रही, (पोस्टर) में प्रथम स्थान में आमना फिरदौस द्वितीय स्थान में हुमा फातिमा, तृतीय स्थान में सुरभि सोनी रही।
एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन किया गया
वहीं सांस्कृतिक विधा में एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की कलाओं का उत्साह वर्धन हेतु निर्णायक के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्रीमति कविता शर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्रीमति नीतू दुबे एवं श्रीमति मनीषा गर्ग राजा ने भूमिका निभाई।
सभी की सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया गया
समस्त अयोजन युवा उत्सव प्रभारी श्री पंकज शेंडे एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ कल्पना इंग्ले, डॉ, अर्चना चंदेल, डॉ, शाहेदा खान, डॉ. एस.आर. नवंगे, डॉ, रूचिका यदु, डॉ. सोनाली जैसवाल, श्रीमति लक्ष्मी मेश्राम, श्री मोहमद रशीद खान, श्री नरेंद्र भीमटे, श्री ओमप्रकाश सरवया, श्री राकेश श्रीवास, श्री चेतना डेहरिया, श्री विवेक पालीवाल, डॉ.अनिता भट्ट, श्रीमति शकुंतला शर्मा, श्री सोहन अहिरवार, आशीष काड़े, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की ओर से छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की अग्रीम शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के समस्त छात्राए ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर, प्रोत्साहित कर, कार्यक्रम को सफल बनाया ।