Type Here to Get Search Results !

शिक्षक ही समाज का आत्मविश्वास है, डेहरिया समाज ने किया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक ही समाज का आत्मविश्वास है, डेहरिया समाज ने किया शिक्षकों का सम्मान

मेहरा डेहरिया समाज समिति अमरवाड़ा द्वारा भव्य समारोह कर शिक्षकों का किया गया सम्मान


अमरवाड़ा। गोंडवाना समय। 

मेहरा डेहरिया समाज समिति अमरवाड़ा द्वारा भव्य समारोह में शिक्षक सम्मान का आयोजन मातेश्वरी लान में किया गया।


कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया की मेहरा डेहरिया समाज समिति भोपाल से अधिकाधिक संख्या में पधारे पदाधिकारी एवं छिंदवाड़ा जिले से पधारे समस्त जिला पदाधिकारी एवं विकासखंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षकों का सम्मान किया गया।                     


कार्यक्रम का आगाज चंद्र पंक्तियों से शुरू हुआ, किसी हारे हुए कि आप है, शिक्षक जीवन का प्रकाश है। हर इंसान को हुनर देता है शिक्षक, शिक्षक ही समाज का आत्मविश्वास है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

समाज की अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य है-ब्रह्मानंद डेहरिया


मेहरा डेहरिया समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद डेहरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा की शुरूआत चंद्र पंक्तियों से करते हुए कहा-खुशियों के सागर के पार आ गए, लगता है मेरे गले के हार आ गए। करतल ध्वनि से गूंजा दो प्रांगण को आज की खुशियों के सूत्रधार आ गए।
        उन्होनें आगे कहा कि शिक्षक सम्मान की प्रेरणा स्रोत एवं हमारे मार्गदर्शक श्री भूशंकर डेहरिया सेवानिवृत्त शिक्षक हमारी समस्त टीम को ऊर्जा देने का कार्य करते हैं उनके इस उम्र के पड़ाव में इतना जोश और उत्साह है कि हम नतमस्तक होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा लेते हैं।
         

अध्यक्ष ब्रह्मानंद डेहरिया ने आगे कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होते है। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी राष्ट्र निमार्ता से करबद्ध निवेदन है कि हम जिस समाज में जन्मे हैं उसका हमारे ऊपर कर्ज है जिसे हम अपना फर्ज समझ कर बड़ी ही विनम्रता से उसे लौटाने का प्रयास करें और सदैव तैयार रहें। हमें अपने समाज की अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति की ओर देखकर जो सेवा बन सके सदैव करनी चाहिए यही इस कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य है।

सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया


शिक्षक सम्मान का शुभारंभ सर्वप्रथम सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें श्री भूशंकर डेहरिया, श्री रोहिणी प्रसाद डेहरिया, श्री महेश कुमार डेहरिया, श्री सुखलाल डेहरिया, श्रीमती बेंनवती डेहरिया,  श्रीमती वैजयंती डेहरिया को सम्मानित किया गया।

महिला शिक्षकों का सम्मान


सभी महिला शिक्षकों का मंचासीन कराया गया। इसके पश्चात एक-एक महिला शिक्षकों को फूल मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली शिक्षकों में श्रीमती दसोदी डेहरिया, श्रीमती वंदना डेहरिया, श्रीमती गायत्री डेहरिया, श्रीमती पवन डेहरिया, श्रीमती बृज कुमारी सरनकर, श्रीमती माया डेहरिया, श्रीमती इमरती डेहरिया, श्रीमती रूप कुमारी डेहरिया, श्रीमती अंजूलता डेहरिया, श्रीमती कविता डेहरिया, श्रीमती सुषमा डेहरिया सम्मानित हुई।

पुरुष शिक्षकों का सम्मान


सभी शिक्षकों को क्रमश: मंच पर आसीन करते हुए उनके सामाजिक शैक्षिक कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर और हमारे समाज की निरंतर प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्री सुशील कुमार डेहरिया श्री दीनदयाल डेहरिया श्री राजेंद्र प्रसाद डेहरिया श्री सुनील कुमार डेहरिया  श्री परसराम डेहरिया श्री टीकाराम डेहरिया श्री राजकुमार डेहरिया श्री प्रमोद सरनकर श्री प्रदीप कुमार डेहरिया श्री जयकुमार उपरेलिया श्री संजय डेहरिया श्री विनोद डेहरिया श्री रामकुमार डेहरिया श्री सियाराम डेहरिया श्री जागेश कुमार डेहरिया श्री शिवकुमार डेहरिया श्री दीपककुमार डेहरिया श्री पवन कुमार डेहरिया श्री रोहित कुमार डेहरिया श्री चंचलेश कुमार डेहरिया श्री उमेश कुमार डेहरिया श्री चिरौंजी लाल डेहरिया श्री देवीलाल डेहरिया श्री अनुज कुमार डेहरिया श्री सुरेश कुमार डेहरिया श्री देवेंद्र कुमार डेहरिया श्री प्रकाश कुमार डेहरिया श्री गणेश प्रसाद डेहरिया श्री गेंदलाल डेहरिया श्री राम गोपाल डेहरिया श्री अर्जुन डेहरिया श्री सुनील कुमार डेहरिया श्री दिमाक चंद्र डेहलिया श्री डी के डेहरिया श्री दिनेश कुमार डेहरिया श्री संजय कुमार डेहरिया श्री ब्रह्मानंद डेहरिया  के साथ अधिक संख्या में शिक्षक उपस्थित होकर सम्मान प्राप्त किया।

बेटा-बेटियों की उपलब्धि पर माता-पिता हुए सम्मानित 


मेहरा डेहरिया समाज का देश-विदेश में नाम रोशन करने पर मेहरा डेहरिया समाज समिति ने उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता का सम्मान किया जिससे हम सभी प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर और आगे बढ़ाएं सभी प्रेरित होकर शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देकर अपने समाज का नाम रोशन करें इसी उद्देश्य से होनहार बेटा बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया गया।

डॉक्टर व इंजिनियर बनने वाले होनहार बेटा-बेटियों के माता-पिता का सम्मान 


सर्वप्रथम श्रीमती दसोदी ब्रह्मानंद डेहरिया को उनके दोनों बेटा बेटियों को डॉक्टर बनने पर सम्मानित किया गया। इसके बाद श्री सुशील कुमार डेहरिया जी की बेटी के डॉक्टर बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके पश्चात श्रीमती बेंनवती डेहरिया के दोनों बेटे डॉक्टर चंचलेश डेहरिया जो चिकित्सा महाविद्यालय छिंदवाड़ा में कार्यरत हैं और दूसरे बेटे डॉक्टर गगन डेहरिया को सम्मानित किया गया।
             इसके बाद हमारे समाज के सक्रिय और ऊजार्वान प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती बबीता ब्रजेश वट के बेटे के डॉक्टर बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। हर्रर्ई विकासखंड के मेहरा डेहरिया समाज के अध्यक्ष सरल सहज मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री वृंदावन डेहरिया की सुपुत्र विदेश आॅस्ट्रेलिया में इंजीनियर बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 

अपने बच्चों के साथ समाज में कमजोर वर्ग के बच्चों का भी ध्यान रखा जावे-ब्रजेश वट्ट 


कार्यक्रम की अंत में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश वट्ट द्वारा समाज को संगठित रहकर और हर तरह से समाज को जागरूक करने में हमें जगह-जगह कार्यक्रम करने और शिक्षा में अधिक बल देने पर जोर दिया गया।
             शिक्षा से ही हमारी उन्नति संभव है, हम सभी शिक्षक अपने बेटा बेटियों को तो पढ़ाये, अच्छे से अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करें। इसके साथ ही समाज में कमजोर वर्ग के बच्चों का भी ध्यान रखा जावे, उन्हें हर तरह से हमें सहयोग करने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज जाग्रत होगा। 

मैं हर जिले में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाऊंगा-गंगाराम घोड़के 


शिक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष गंगाराम घोड़के ने कहा कि इस प्रकार का शिक्षक सम्मान देखकर में बहुत ही प्रभावित हुआ और जो सम्मान हमें अपने समाज के शिक्षकों को देना चाहिए ऐसी पहल अमरवाड़ा समिति ने की जो सुव्यवस्थित और सम्मानित ढंग से किया गया, इसकी मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हर जिले में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाऊंगा जिससे हमारे शिक्षक समाज के प्रति ज्यादा रुचि से योगदान देकर समाज को आगे बढ़ाने में सहभागी होंगे। 

हमारी बेटियां सब जगह समाज का नाम रोशन कर रही हैं-सुनीता बामनिया 


प्रांतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बामनिया ने महिलाओं की एकजुटता पर बल दिया और महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज हमारी बेटियां सब जगह समाज का नाम रोशन कर रही हैं। हम सभी महिलाओं को जागृत होकर और समाज के उत्थान में हर संभव सहयोग एवं मदद करनी चाहिए। 

शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दयानंद डेहरिया ने उद्बोधन देते हुए कहा की हम सभी एकजुटता से कार्य करें और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े चाहे वह राजनीति हो चाहे व्यापारिक, कृषि, स्वरोजगार का क्षेत्र हो सभी में हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए बाबा साहब अंबेडकर जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो के विचारो को समाज में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें तभी हमारा समाज उन्नति कर सकता है।
            अंत में आभार प्रदर्शन श्री भूशंकर डेहरिया द्वारा किया गया, सभी अतिथियों एवं सामाजिक जनों जिन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान भी हमें सहयोग प्रदान किया, उन सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस प्रकार से आज का शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। 

शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में ये रहे अतिथि रहे मौजूद 

मुख्य अतिथियों का में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश वट प्रांतीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता बामनिया प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, विशेष अतिथि गंगाराम घोड़के प्रांतीय शिक्षा समिति अध्यक्ष, कार्यक्रम अध्यक्ष दयानंद डेहरिया जिला अध्यक्ष, अन्य अतिथिगणों में डी पी डेहरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामकृपाल डेहरिया प्रांतीय संगठन मंत्री, रामकुमार डेहरिया प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष, भुशंकर डेहरिया प्रांतीय अनुशासन समिति सदस्य, आदेराम डेहरिया सदस्य शिवनारायण डेहरिया भवन समिति अध्यक्ष, रघुराज सिंह डेहरिया किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, श्रीमती मंजू लता डेहरिया महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, श्रीमती रैना हार्ले युवा प्रकोष्ठ महिला अध्यक्ष, डॉक्टर चंचलेश डेहरिया चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अजय डेहरिया जिला महामंत्री, श्यामचरण डेहरिया जिला उपाध्यक्ष रहे। 

कार्यक्रम में ये रहे शामिल 

कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री रविशंकर डेहरिया मेहरा डेहरिया समाज समिति अमरवाड़ा, श्री प्रकाश डेहरिया, श्री दिलीप डेहरिया, दयाराम डेहरिया जिला उपाध्यक्ष, अन्नीलाल डेहरिया संगठन मंत्री, श्री देवीप्रसाद डेहरिया हर्रई संगठन मंत्री, श्री परसराम डेहरिया कार्यकारी अध्यक्ष, श्री देवचंद डेहरिया जिला सहसचिव, श्री टीकाराम डेहरिया, नरेश डेहरिया, श्री दुर्गेश डेहरिया प्रचार मंत्री, श्रीमती श्यामवती डेहरिया महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरवाड़ा, श्रीमती सुलोचना डेहरिया कोषाध्यक्ष, श्रीमती चांदनी डेहरिया कार्यकारी अध्यक्ष शामिल रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.