जिला शिक्षा अधिकारी बने एस एस कुमरे
सिवनी। गोंडवाना समय।
स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 29 सितंबर 2023 को किये गये आदेश के तहत मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के राजपत्रित सेवा भर्ती नियम मध्यप्रदेश राज्य एवं अधीनस्थ शिक्षा सेवा शाला शाखा भर्ती एवं पदोन्नति नियम वर्ष 2016 में दिनांक 20 दिसंबर 2022 को किये गये संशोधन द्वारा उच्च पद का प्रभार दिये जाने संबंधी प्रावधान किया गया है।
उपरोक्तानुसार प्रावधान के अनुक्रम में राज्य शासन एतद द्वारा सहायक संचालक पद पर उच्च प्रभार सौंपते हुये प्रशासकीय आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी के पद सिवनी के सहायक संचालक श्री एस एस कुमरे को जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के पद पर पदस्थापना की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी बनाये जाने पर एस एस कुमरे को उनके शुभचिंतकों व स्वजनों, परिचितों के द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामनायें की गई है।