जिसका होगा राजा उसका बजेगा बाजा इसलिए आप अपना राजा बनाओ-गोंगपा
राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह ने देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया
गोरखपुर सिंदरई, छपारा ब्लॉक में 24 सितंबर को राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस मनाया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।
भरत इनवाती ब्लाक सचिव सह मीडिया प्रभारी गोंगापा सिवनी ने जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिवनी के अंतर्गत छपारा विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम गोरखपुर में गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान दिवस
कार्यक्रम गोगपा के जिला अध्यक्ष तिरु.गयाप्रसाद कुमरे एवं तिरु रंजीत वासनिक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बरघाट के मुख्य आतिथ्य में 24 सितंबर 2023 दिन रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों व अन्य समस्त अतिथियों का फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
विधान सभा चुनाव में गोंगपा का जो भी प्रत्याशी हो उसे वोट कर अपना राजा बनाए -गयाप्रसाद कुमरे
आगे जानकारी देते हुये भरत इनवाती ब्लाक सचिव सह मीडिया प्रभारी गोंगापा सिवनी ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष तिरु गयाप्रसाद कुमरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब इस देश में हमारे राजा महाराजाओं का राज्य था तब सोने के सिक्के चला करते थे कोई गरीब नहीं था तब लोग इस देश को सोने की चिड़िया कहा करते थे लेकिन अब क्या हो गया आप राजा महाराजाओं की संताने होते हुए भी भूख से बेरोजगारी से जूझ रहे है।
हमारे समुदाय पर आए दिन लगातार अत्याचार हो रहे है, राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह जी ने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए लेकिन उन्होंने कभी गद्दारी नहीं की न अपने लिए न इस देश के लिए किया।
वहीं आज आपको क्या हो गया देश के विभिन्न हिस्सों में यहां तक की अपने जिले में हमारे लोगो को मारा जा रहा है उन पर अत्याचार हो रहे है और आपका खून में उबाल तक नही आ रहा है, क्या आप अपनी बारी का इंतजार कर रहे है की हमारे साथ होगा तब देखा जाएगा अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप गलत है।
इसका एक ही इलाज है दादा हीरा सिंह मरकाम जी कहा करते थे जिसका होगा राजा उसका बजेगा बाजा इसलिए आप अपना राजा बनाओ जो आपको समझे जो आपके सुख में दुख में सहभागी बने राजा कैसे बनेगा आप अच्छी तरह समझते है, पहले राजा रानी के पेट से पैदा होता था परंतु अब वह ईवीएम मशीन से पैदा होता है इसलिए अपने आप को पहचानो सब कुछ हमारे पास में और हमारे हाथ में है आने वाले विधान सभा चुनाव में गोंगपा का जो भी प्रत्याशी हो उसे वोट कर अपना राजा बनाए।
हमारे क्रांतिकारी योद्धाओं को इतिहास के पन्नो में जगह नहीं दी गई-रंजीत वासनिक
कार्यक्रम में उपस्थित तिरु रंजीत वासनिक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बरघाट ने संबोधित करते हुए कहा की हमारे राजा महाराजाओं और महापुरुषों का जन्म जयंती बलिदान दिवस समारोह मनाते रहना चाहिए तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इनके बारे में जान पाएगी समझ सकेगी क्योंकि हमारे राजा महाराजा हो या हमारे क्रांतिकारी योद्धा हो किसी भी इतिहासकार ने अपने इतिहास के पन्नो में उन्हे जगह नहीं दी है और कही लिखा भी है तो बमुश्किल आधा पन्ने में जिससे आज हमारी युवा पीढ़ी को ये जानकारी नहीं हो पा रही हैं कि हमारे राजा महाराजाओ ने इस देश के लिए क्या किया है।
आज उन्होंने कहा की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोई एक समाज की पार्टी नहीं है वह सर्वहारा पार्टी है जिसमे सभी समाज के लोग सभी धर्मो के लोग सभी समुदाय के लोग जुड़ रहे है। आने वाले मध्यप्रदेश के लोकतंत्र के महापर्व में हमारे लिए हमारे देश के लिए हमारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लें आज के कार्यक्रम कि आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक विचार धारा है जो सर्व समाज को लेकर चल रही है-रावेन शाह उईके
कार्यक्रम में उपस्थित गोंगपा के जिला प्रवक्ता तिरु रावेन शाह उईके ने अपने वक्तव्य में कहा की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सोच है, एक विचार धारा है जो सर्व समाज को लेकर चल रही है। देश आजाद हुआ है जब से दोनो राजनैतिक पार्टी इस देश पर शासन करती आ रही है लेकिन दोनो ही पार्टियों ने आज तक आदिवासियों का का विकास नहीं होने दिया सिर्फ हमारे विकास के नाम पर हमसे वोट लेती रही है। अब आप ही बताए क्या हमारा विकास हुआ है और अगर हमारा विकास हुआ है तो फिर हमारी स्थिति इतनी दायनीय क्यों है इस बात पर हमे विचार करने की जरूरत है।
अतिथि के रूप में ये रहे शामिल
बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष मसराम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गोंगपा सिवनी, तिरु सदम सिंह वरकड़े जनपद पंचायत अध्यक्ष छपारा, लालचंद धुर्वे जिला उपाध्यक्ष गोंगपा सिवनी, सकत धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष छपारा, कृष्ण कुमार धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष सिवनी, कांटा मसराम जिला पंचायत सदस्य, डॉ. मेरसिंह परते जिला सचिव, पवन धुर्वे जिला उपाध्यक्ष, रामचंद टेकाम जिला महासचिव, आशा मर्सकोले सामाजिक कार्यकर्ता, अवधलाल मरकाम सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष छपारा, तोफिक खान जनपद सदस्य छपारा, निलेश मर्सकोले जनपद सदस्य छपारा, संतराम भलावी जनपद सदस्य छपारा, सुखराम वरकड़े जिला कार्यकारणी सदस्य शामिल रहे।
क्षेत्रिय ग्रामीणजनों व सगाजनों की विशेष उपस्थिति रही
अंग्रेजों से गुलामी से आजादी दिलाने के लिये अपना ऐतिहासिक बलिदान देने वाले गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी का शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। गोरखपुर सिंदरई में आसपास के समस्त ग्रामों में प्रमुख रूप से मुआरी, घुंंघसा, रामगढ़, सुकरी, ढुटई, अटामा, मुर्गीटोला, सिंदरई, गोरखपुर, तिलेपानी, बिछुआ, घोघरी, सोनिया, चिखली, बबैया, माहुलपानी, दल्लीटोला, भेंड़की, बारी, बर्राटोला, बीजादेवरी, मड़वा, मानोगढ़, कचनरा, सालीवाड़ा, सौंठाबारी ग्राम व अन्य क्षेत्रिय ग्रामीणजनों व सगाजनों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही प्रमुख भूमिका
कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में समिति में सभापति कुंज बिहारी बरकड़े पूर्व सरपंच, सचिव सतीश उईके, कोषाध्यक्ष मदन सरयाम, अध्यक्ष कोदूलाल धुर्वे जी, कार्यक्रम प्रभारी अनिरूद्ध धुर्वे कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा, उपाध्यक्ष धरमलाल भलावी जी, कार्यक्रम संरक्षक नन्हेलाल कुमरे, ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश धुर्वे, मंच संचालक अशोक उईके, वहीं कार्यक्रम व्यवस्थापक समिति में मनमोहन शाह बरकड़े, सुरेश सरयाम, दिलीप उईके, विनायक पंद्रे, अजय कुमरे, आनसा धुर्वे, राजकुमार भलावी, राजा कुमरे, संतकुमार भलावी, प्यारेलाल भलावी, कृष्ण कुमार भलावी, विनोद सरयाम, हेमराज भलावी, गोलू धुर्वे, मोहन भलावी, बाबू उईके, रोहनलाल धुर्वे, काशीराम उईके, रामकुमार यादव, आशीष यादव, गनेश विश्वकर्मा, सौरभ साहू, सतेन्द्र प्रजापति, राजा प्रजापति, सतीश साहू, गोपाल डहेरिया, गजेन्द्र डहेरिया, शिव कुमार साहू, सुखचरण यादव, गोरेलाल यादव, सनपत साहू, पप्पू साहू, राकेश साहू, बसंत साहू, जगन्नाथ उईके, रूसमान सल्लाम, आशीष साहू, साहेब राठौर, प्रवेश साहू को जवाबदारी दी गई थी जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।