Type Here to Get Search Results !

40 नग बकरा-बकरी चोरी किए जाने पर अलग-अलग जगह से आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

40 नग बकरा-बकरी चोरी किए जाने पर अलग-अलग जगह से आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 


उगली। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले के पुलिस थाना उगली के अंतर्गत ग्राम बागडोंगरी में बकरा-बकरी चोरी किए जाने की घटना घटित हुई थी, जिसे पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी आशीष भराड़े के नेतृत्व में उगली थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार ने एक माह पूर्व ग्राम बागडोंगरी से करीब 40 नग बकरा-बकरी चोरी किए जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी।
            विवेचना के दौरान खामी निवासी आरोपी सुनील नंदा उम्र 24 साल निवासी कामता टाटीघाट मोहल्ला, आरोपी धर्मेंद्र पिता सुरेश कुमार बरमैया निवासी खामी हाल मुकाम कामता टाटीघाट, आरोपी अनिल पिता महेश रजक उम्र 21 साल निवासी झंडाचौक उगली, आरोपी राजेश उर्फ राजू पिता डीहन लाल नगपुरे उम्र 34 साल निवासी मोहबर्रा, आरोपी गणेश पिता दुर्गेश लिल्हारे उम्र 20 साल को 40 नग बकरा-बकरी चोरी किए जाने पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर उगली थाना में अपराध क्रमांक 171/23 धारा 380, 457 भ.द. के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

इनकी रही अहम भूमिका 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार, एएसआई सीएल सिगमारे, आरक्षक गणेश हनवत, दीपक कावरे, ताराचंद हरदे, गजानंद टेकाम, संदीप ठाकरे, नरेंद्र पटले की आरोपियों को धरपकड़ करने में अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.