गोरखपुर सिंदरई, छपारा ब्लॉक में 24 सितंबर को राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस मनाया जायेगा
छपारा/गोरखपुर। गोंडवाना समय।
अंग्रेजों से गुलामी से आजादी दिलाने के लिये अपना ऐतिहासिक बलिदान देने वाले गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी का शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उक्त आयोजन के संबंध में समिति के पदाधिकारियों में अनिरूद्ध धुर्वे गोंगपा कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यक्रम संरक्षक नन्हेलाल कुमरे सुकरी, सचिव सतीश उईके गोरखपुर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि गोरखपुर सिंदरई में आसपास के समस्त ग्रामों में प्रमुख रूप से मुआरी, घुंंघसा, रामगढ़, सुकरी, ढुटई, अटामा, मुर्गीटोला, सिंदरई, गोरखपुर, तिलेपानी, बिछुआ, घोघरी, सोनिया, चिखली, बबैया, माहुलपानी, दल्लीटोला, भेंड़की, बारी, बर्राटोला, बीजादेवरी, मड़वा, मानोगढ़, कचनरा, सालीवाड़ा, सौंठाबारी ग्राम व अन्य क्षेत्रिय ग्रामीणजनों व सगाजनों की उपस्थिति में गोंडवाना साम्राज्य के महाराजा अमर शहीद राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम 24 सितंबर 2023 को मनाया जायेगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार होगी
आयोजन के संबंध में समिति के पदाधिकारियों में अनिरूद्ध धुर्वे गोंगपा कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यक्रम संरक्षक नन्हेलाल कुमरे सुकरी, सचिव सतीश उईके गोरखपुर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये आगे बताया कि 24 सितंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम 11 बजे से 12 बजे तक पेनठाना गोंगो कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात 12 से 1 बजे तक नगर भ्रमण रेली का आयोजन होगा। इसके पश्चात 2 बजे से 2.30 बजे तक अतिथियों का आगमन व सम्मान कार्यक्रम होगा। वहीं दोपहर 3 बजे से निरंतर अतिथियों का उद्बोधन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। वहीं शाम 5 बजे भोजन प्रसाद वितरण एवं कार्यक्रम का समापन होगा।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, आमंत्रित अतिथि ये होंगे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गयाप्रसाद कुमरे जिला अध्यक्ष गोंगपा, रंजीत वासनिक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बरघाट, विशिष्ट अतिथि में रावेन शाह उईके, आशा मर्सकोले, संतोष मसराम, पितई उर्फ कांटा मसराम, मेर सिंह परते, सकत धुर्वे होंगे। वहीं आमंत्रित अतिथियों में रामचंद्र तेकाम, संतराम भलावी, तौफिक खान, नीलेश मर्सकोले, लालचंद धुर्वे, अवधलाल मरकाम होंगे।
कार्यक्रम आयोजन समिति की जिम्मेदारी इन्हें दी गई
कार्यक्रम आयोजन समिति में सभापति कुंज बिहारी बरकड़े पूर्व सरपंच, सचिव सतीश उईके, कोषाध्यक्ष मदन सरयाम, अध्यक्ष कोदूलाल धुर्वे जी, कार्यक्रम प्रभारी अनिरूद्ध धुर्वे कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा, उपाध्यक्ष धरमलाल भलावी जी, कार्यक्रम संरक्षक नन्हेलाल कुमरे, ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश धुर्वे, मंच संचालक अशोक उईके को जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम की व्यवस्थापक समिति में ये है शामिल
कार्यक्रम व्यवस्थापक समिति में मनमोहन शाह बरकड़े, सुरेश सरयाम, दिलीप उईके, विनायक पंद्रे, अजय कुमरे, आनसा धुर्वे, राजकुमार भलावी, राजा कुमरे, संतकुमार भलावी, प्यारेलाल भलावी, कृष्ण कुमार भलावी, विनोद सरयाम, हेमराज भलावी, गोलू धुर्वे, मोहन भलावी, बाबू उईके, रोहनलाल धुर्वे, काशीराम उईके, रामकुमार यादव, आशीष यादव, गनेश विश्वकर्मा, सौरभ साहू, सतेन्द्र प्रजापति, राजा प्रजापति, सतीश साहू, गोपाल डहेरिया, गजेन्द्र डहेरिया, शिव कुमार साहू, सुखचरण यादव, गोरेलाल यादव, सनपत साहू, पप्पू साहू, राकेश साहू, बसंत साहू, जगन्नाथ उईके, रूसमान सल्लाम, आशीष साहू, साहेब राठौर, प्रवेश साहू को जवाबदारी दी गई है।