गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनी तिरू. ज्ञानता वट्टी
ब्लॉक कमेटी बरघाट के अध्यक्ष तिरू.संतोषकुमार उईके और कार्यकारी अध्यक्ष तिरू. ढाल सिंह इनवाती बने
बरघाट। गोंडवाना समय।
धर्मेन्द्र धुर्वे नगर अध्यक्ष गोंड समाज महासभा बरघाट ने जानकारी देते हुये बताया कि सिवनी जिला के विकास खंड बरघाट में गोंड समाज महासभा की बैठक आदिवासी मंगल भवन बरघाट में 27 अगस्त 2023 को संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित गोंड समाज महासभा के जिला अध्यक्ष श्री चित्तौड़ सिंह कुशराम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मर्सकोले, समाज के वरिष्ठ श्री तीरथ सिंह वट्टी, ब्लॉक संरक्षक श्री बेनीराम इनवाती,
ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतोष उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री डाल सिंह इनवाती, उपाध्यक्ष श्री गंगाधर इनवाती, नगर अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र धुर्वे,
उपाध्यक्ष श्री वीरसिंह आयाम, गंगाराम इनवाती, कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र उइके, सचिव श्री राम कुमार सरयाम, सर्किल कमेटी मंडी अध्यक्ष श्री शेर सिंह परते, चम्मूटोला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री लाल सिंह उइके, गणेश नेटी, अंकित मर्सकोले, रामधारी मर्सकोले, महेश भलावी, देवेन्द्र मर्सकोले सहित मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थित में गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के संविधान अनुसार गोंड, गोंडी, गोंडवाना- एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज बनाने- गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बताने- गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक शैक्षणिक दशा पर दिशा देने के साथ साथ संवैधानिक अधिकार के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और संगठन के मूल उद्देश्य को जमीनी स्तर पर मुहुर्त रुप देने के लिए संगठन के द्वारा विभिन्न प्रकोष्ठ बनाएं गये हैं, ताकि गोंड समाज का सर्वांगीण विकास हो ।
महिला प्रकोष्ठ कमेटी कार्यकारिणी का हुआ गठन
जिसमें मातृशक्तियों की भी समाज के विकास में अहम भूमिका होती है इसलिए उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ नगर कमेटी बरघाट का गठन करते हुए संरक्षक श्रीमती गीता सरयाम, अनीता मरकाम, पुष्पा आयाम को नगर अध्यक्ष श्रीमती ज्ञानता वट्टी, कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमती पुन्नेश्वरी इनवाती, श्रीमती रेखा इनवाती, उपाध्यक्ष श्रीमती गीता परते, सहारा मर्सकोले, सचिव श्रीमती विद्यावती उइके, सह सचिव श्रीमती पुष्पा भलावी, कोषाध्यक्ष श्रीमती वीना धुर्वे, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती ललिता इनवाती, श्रीमती सीमा मरकाम, श्रीमती निधि मर्सकोले, श्रीमती कृष्णा उइके, श्रीमती जसवंता भलावी, श्रीमती हेमलता परते को बनाया गया।
नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ-की मातृशक्ति का नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सभी नवनियुक्त मातृशक्ति ने गोंड राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी प्रतिमा स्थल पर उन्हें दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करने आश्वस्त किया।