स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ प्रकृति की सौंदर्यता हेतु किया गया वृक्षारोपण
दमोह/जबलपुर। गोंडवाना समय।
सिंगोरगढ़ के गिरी दर्शन रेस्ट हाउस पर आदिवासी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठन जबलपुर के तत्वधान पर मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें आर्थिक, सामाजिक एवं एक कदम गांव की ओर को लेकर चचार्एं किया गया। श्री डी एस डोड़वे डीएफओ सागर सेवानिवृत्ति होने पर उनको बधाई, डीएफओ महेंद्र उईके दमोह, एसडीओ एम चौहान, जेडीए श्री के एस नेताम जबलपुर, कृषि विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार रेवा सिंह सिसोदिया, कृषि विभाग गुलाब मार्को, आकाश जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार बट्टी जबलपुर, कुंडम, घंसौर, अनूपपुर, शाहपुरा, मंडला, डिंडोरी से आए हुए प्रशिक्षण लेने के लिए डी एस डोडवे के द्वारा मुख्य रूप से व्यापार रोजगार के लिए एवं श्री के एस नेताम द्वारा कृषि में व्यापार वृद्धि एवं किसान कल्याण के लिए युवकों को एक कदम गांव की ओर आर्थिक उन्नति कैसे किया जाए इस पर गहन चर्चा एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें विशेष रूप से सूरज धुर्वे घंसौर, सुरेश प्रसाद धुर्वे घंसौर, सीताराम भोगदिया घंसौर, राहुल सलाम घंसौर, प्रदीप मरावी, बृजेश, कमलेश बरकडे कुंडम, राज कुमार धुर्वे घंसौर, गुमान सिंह चौहान शाहपुरा, पी सी बरकड़े डिंडोरी, डी एस धुर्वे करंजिया डिंडोरी शामिल रहे।