कैडेट प्रियांशी जयसवाल का डायरेक्टट की टीम में हुआ चयन
प्रियांशी ने राइफल फायरिंग में अव्वल प्रदर्शन कर प्रथम स्थान किया प्राप्त
नीमच। गोंडवाना समय।
5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी नीमच की कैडेट प्रियांशी जायसवाल ने .22 राइफल फायरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना स्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टट टीम में पक्का कर लिया है।
ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के केयर टेकर शुभम ने जानकारी देते हुए बताया कि कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान के द्वारा यूनिट स्तर पर बेस्ट फायरिंग करने वाले कैडेट्स का चयन किया गया था।
इसमें कैडेट प्रियांशी जायसवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया फिर इंदौर ग्रुप की टीम में शामिल होकर इंटर ग्रुप कॉम्पिटिशन रायपुर में हिस्सा लिया। कॉम्पिटिशन में अव्वल प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर डायरेक्टरेट की टीम में शामिल हुई हैं। 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान और समस्त स्टाफ ने कैडेट प्रियांशी जायसवाल को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।