Type Here to Get Search Results !

छात्रा अंजली वर्मा बंडोल को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार

छात्रा अंजली वर्मा बंडोल को मिला राष्ट्रीय गौरव पुरुस्कार


बण्डोल/सिवनी। गोंडवाना समय। 

यह सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने भी अंजली वर्मा को बधाई दी है। जिला सिवनी के लिये भी खुशी का विषय है कि खेल के माध्यम से क्षेत्र में समाज में परिवर्तन लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
            


आलोक जिला सिवनी पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष जंघेला ने जानकारी देते हुये बताया कि अंजली वर्मा खिलाड़ी ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशी धरती पर भी सैकड़ों बार भारत का नाम रोशन कर चुकी है, अंजली वर्मा की माता श्रीमती बबली वर्मा पिता श्री विष्नु वर्मा पिछड़े वर्ग लोधी समाज से निर्धन परिवार से आते है। 

अंजली वर्मा ने एथलेटिक के क्षेत्र में 5 बार नेशनल में हिस्सा लिया है 


अंजली वर्मा ने एथलेटिक के क्षेत्र में 5 बार नेशनल में हिस्सा लिया है। हाई जम्प में साथ ही 2 बार स्कूल गेम्स और महाविद्यालय की और से खेलने पर स्वर्ण पदक अर्जित किये हैं। अंजली वर्मा अभी टिमरनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, एथलेटिक्स का अंजली ने अपनी इस सफलता का श्रेय तिनका सामाजिक संस्था की सचिव मना मंडलेकर, अध्यक्ष रितेश तिवारी सर को दिया है।
            अंजली की इस उपलव्धि पर सुप्रशिद्ध भजन गायिका मैथली ठाकुर ने भी बधाई दी है। अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी संघ अर्थात आलोक परिवार की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता लोधी चंद्र सिंह पटेल भैरोगंज, शिक्षक मनीष जंघेला छपारा, बैंक मैनेजर दिलीप जंघेला लखनादौन, समाज सेवी दिनेश ठाकुर छपारा, लोकेश जंघेला बांकी,अरविंद जंघेला बंधा और क्षेत्रवासियों द्वारा शुभकामनाएं बधाइयां दी हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.