Type Here to Get Search Results !

झमकलाल सरयाम बने भागोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोनिका बट्टी ने कहा फर्जीवाड़ा है ये सब

झमकलाल सरयाम बने भागोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोनिका बट्टी ने कहा फर्जीवाड़ा है ये सब 

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, झमकलाल सरयाम बने राष्ट्रीय अध्यक्ष


छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 

लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी के द्वारा रखी गई अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नींव में ही दरारे आती दिखाई दे रही है। लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी के बाद अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका मनमोहन शाह बट्टी को बनाया गया परंतु ज्यादा समय तक उन्हें उनके पिता के गढ़ में ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काबिज नहीं रहने दिया।
                बीते दिनों बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते मोनिका मनमोहन शाह बट्टी ने झमक सरयाम को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही झमक सरयाम और उनकी टीम मोनिका मनमोहन शाह बट्टी के खिलाफत करने के लिये तैयार हो गये थे जिसका दिनांक 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को स्थान गोंडवाना केम्पस विेकास नगर, विवेकानंद कालोनी, छिंदवाडा में भारतीय गोंडवाना पार्टी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से लिंगोवासी मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका बट्टी का हटाकर अब झमक सरयाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है। 

कानूनी कार्यवाही के डर से झमक सरयाम ने करवा लिया है फर्जी राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा-मोनिका बट्टी 


इस मामले को लेकर मोनिका मनमोहन शाह बट्टी का कहना है कि यह सब फर्जीवाड़ा है, झमक सरयाम के द्वारा पूर्व में पार्टी के मामले में गड़बड़ी की गई है। फर्जी शपथ पत्र में झूठ बोलकर हस्ताक्षर करवाकर चुनाव आयोग में दस्तावेज भेजा गया था जिसका विधिवत जानकारी मेरे द्वारा माननीय चुनाव आयोग में दिया गया है।
                इसके साथ ही झमक सरयाम के द्वारा जो फर्जीवाड़ा किया गया है वह उसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को की गई है जिसकी जांच की जा रही है। आगामी समय में होने वाली कानूनी कार्यवाही के डर से झमक सरयाम व उनके साथियों के द्वारा फर्जी तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की गई है जो कि गलत है। 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन 

बैठक में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की कोर कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से तिरू. झमकलाल सरयाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति किया गया एवं तिरू. शिवदयाल वर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, तिरू. इन्द्रभान शाह उइके राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तिरू. कृष्ण कुमार बरडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तिरू. पुजारी धुर्वे राष्ट्रीय महासचिव, तिरू. रामअवतार धुर्वे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, तिरू. दिनेश इवनाती राष्ट्रीय सचिव, तिरू. चन्द्रमोहन शाह कुमरे राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तिरू. संतलाल परतेती राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पद पर नियुक्ति की गई ।

5 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की गई 

इसके पश्चात शपथ पत्र ग्रहण करते हुये पार्टी का पदभार ग्रहण किया। उक्ताशय की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पवनशाह सरयाम ने देते हुये बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 5 प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिनमें कृष्ण कुमार सूरज नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़, लक्ष्मीकांत गोंड प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान, रमेश कुमार मिश्रीलाल गोंड प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश, श्रीमती सुनीता पुरूषोत्तम इरपाते प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र, रामबगस भारती प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश एवं प्रमोद कुमार बेलवंशी को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। 

11 जिलों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई 

इसके साथ ही 11 जिलों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिनमें जिला सिवनी प्रमोद बेलंवशी प्रभारी, संतलाल परतेती सह प्रभारी, संतोष उइके सह प्रभारी, जिला सागर अतरलाल धुर्वे प्रभारी, भूपसिंह उइके सहप्रभारी, जिला नरसिंहपुर गोपाल मर्सकोले प्रभारी, धूपलाल उइके सह प्रभारी, जिला होशंगाबाद प्रभारी राजेश साहू, सह प्रभारी इन्द्रभान शाह उइके, जिला बैतूल प्रभारी दिनेश इवनाती, सहप्रभारी सुखचंद धुर्वे, जिला मंडला, डिण्डोरी, बालाघाट प्रभारी चन्द्रमोहन शाह कुमरे, सहप्रभारी सहन कुसराम, जिला जबलपुर प्रभारी संतोष उइके, सह प्रभारी प्रमोद बेलवंशी, प्रकाश पन्द्राम, संतलाल प्रभारी, जिला भोपाल एवं सीहोर प्रभारी रामबगस भारती की नियुक्ति की गई एवं सभी नवनियुुक्त पदाधिकारियों द्वारा पार्टी विस्तार का संकल्प लिया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.