सतरंगी झण्डा को युवाओं ने मान सम्मान के साथ लगाया
सोशल मीडिया में जानकारी मिलने पर युवाओं ने लगाया नया सतरंगी झंडा
भोजपुर/भोपाल। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक भोजपुर में प्रतिवर्ष सतरंगी झंडा को गोंड समुदाय के द्वारा 9 अगस्त को झंडा मान-सम्मान व शान से लहराया जाता है लेकिन बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर सतरंगी झंडा के बारे में खबर मिल रही थी कि हमारे गोंडवाना का गौरव भोजपुर में सतरंगी झंडा बहुत पुराना एवम जर्जर हालत में हो गया है।
इसकी जानकारी मिलने भारी बरसात में भी आदिवासी विकास परिषद छात्र प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष नीरज बारिवा, प्रदेश महासचिव नवीन कठौतिया (जनपद सदस्य करकेली)उमरिया, प्रदेश सचिव वीरेंद्र काकोड़िया अपने सभी युवा साथियों के साथ पहुंच कर नया सतरंगी झंडा लगाया गया।