चप्पल से आदिवासी सरपंच को मारने की राधेश्याम बेंदे ने किया प्रयास
आखिर कब तक होता रहेगा आदिवासियों पर अत्याचार ?
छपारा जनपद के डांगावानी ग्राम पंचायत का है मामला
छपारा। गोंडवाना समय।
आदिवासी विकासखंड छपारा के जनपद पंचायत छपारा की ग्राम पंचायत डांगावानी में आदिवासी सरपंच को चप्पल से मारने का प्रयास उप सरपंच के पति राधेश्याम बेंदे द्वारा किया गया।
मामला तब हुआ जब ग्राम पंचायत डांगावानी में पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री द्वारा शिकायत पर जांच आयोजित की गई थी, उसी दौरान उपसरपंच के पति राधेश्याम बेंदे आवेश में आकर आदिवासी सरपंच प्रकाश भलावी को चप्पल से मारने की कोशिश करने लगे। आदिवासी सरपंच पर चप्पल से मारने का प्रयास किया जाना, घोर निंदनीय है। आखिर कब तक आदिवासियों पर अत्याचार होता रहेगा ?