आदिवासी महिला कर्मचारी के साथ कियोस्क संचालक कुशमहर ने किया धोखाधड़ी
बिना अनुमति के फर्जी तरीके से कियोस्क संचालक कुशमहर के द्वारा खोला गया खाता, हो रही धोखाधड़ी
फर्जी खाता क्रमांक 36824846632 की जांच कराकर समुचित कार्यवाही किये जाने सौंपा गया ज्ञापन
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व पुलिस चौकी मे शिकायत के बाद भी अब तक नही हुई कोई कार्यवाही
सीधी। गोंडवाना समय।
आवेदिका रामकली सिंह पति श्री इन्द्रभान सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष ग्राम करही टोला माटा, पो. गजरी थाना मझौली जिला सीधी जो वर्तमान में एस.जी.एम.एच. रीवा में नर्सिग आफिसर के पद पर पदस्थ हैं। प्रार्थिया का फर्जी खाता क्रमांक 36824846632 जो कियोस्क शाखा कुशमहर में आवेदिका के बिना अनुमति के खोला गया है। उक्त खाता क्रमांक 36824846632 कब खुला और किसके द्वारा खुलवाया गया है।
उक्त जानकारी मुझे प्रार्थिया को नहीं है। जिसकी शिकायत कलेक्टर सीधी और पुलिस अधीक्षक सीधी व पुलिस चौकी प्रभारी बम्हनी में किया जा चुका है, जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। पार्थिया ने बताया शाखा से मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मेरा खाता फर्जी तरीके से कियोस्क संचालक कुशमहर जिला सीधी के द्वारा खोला गया।
अत: उपरोक्त फर्जी खाता क्रमांक 36924846632 की जाँच कराकर कियोस्क संचालक कुशमहर के ऊपर समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग शाखा प्रबंधक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की गई है। अत: जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि और भी अन्य लोगों के साथ ऐसी घटना घटित न हो।