नीलेश डेहरिया का जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने किया सम्मान
पत्रकारिता विषय पर यूसीजी नेट अस्सिटेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा किया उत्तीण
अमरवाड़ा। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय परीक्षा यूसीजी नेट परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पिपरिया मानु निवासी नीलेश डेहरिया ने जिले में अकेले पत्रकारिता विषय पर यूसीजी नेट अस्सिटेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
उसके बाद बधाई शुभकामनाएं का दौर शुरू हो गया। भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमरवाड़ा नीलेश कंगाली, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लेखवती जंघेला, जनपद सदस्य श्रीमती उमा वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, भाजपा नेता चैनसुख जंघेला, संतोष वर्मा, मुकेश यादव ग्राम पंचायत पौनार सरपंच, देवेन्द्र ठाकुर घोघरी सरपंच, भाजपा मंडल महामंत्री धनपाल उइके, परमानंद अवस्थी, पदम डेहरिया, सचिन, नरेश डेहरिया, पप्पू सराठे एवं उपस्थित क्षेत्रवासियों के द्वारा निलेश को मंच पर माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।