आदिवासी मेनिफेस्टो नाम देकर भारत भर में किया जायेगा आंदोलन-संतोष पंद्रे
भोपाल में 30 जुलाई को होगा नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
मूलनिववासियो के बुनियादी एवं राष्ट्रीय स्तर की मांगों से संबंधित घोषणा पत्र तैयार किये जाने होगा आयोजन
सिवनी/ भोपाल। गोंडवाना समय।
संतोष पन्द्रे (प्रदेश समन्वयक बिरसा ब्रिगेड म. प्र. ) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 30 जुलाई 2023 दिन रविवार को बिरसा ब्रिगेड द्वारा आदिवासियों- मूलनिवासियों के बुनियादी एवं राष्ट्रीय स्तर की मांगों से संबंधित घोषणा पत्र ( मेनिफेस्टो ) को तैयार किये जाने हेतु भोपाल म.प्र. में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
भारत के 18 से ज्यादा राज्य के प्रतिनिधी रहेंगे उपस्थित
उपरोक्त नेशनल कॉन्फ्रेंस में भारत के 18 से ज्यादा राज्य के प्रतिनिधी उपस्थित रहेंगे। जहां अलग-अलग राज्य के आदिवासियों की स्थानीय समस्या और मांगो पर चर्चा तथा ओबीसी, एससी, मुस्लीम, क्रिश्चियन, बौद्ध, जैन, सिख और विशिष्ट हिन्दु संप्रदायों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में चर्चा के उपरांत सम्पूर्ण देश के आदिवासी और मुलनिवासियों को लेकर एक घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा जो संयुक्त सांस्कृति सामाजिक धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी भारत के अन्यायग्रस्तो का घोषणा पत्र होगा। जिसे आदिवासी मेनिफेस्टो नाम देकर उस पर भारत भर में आंदोलन किया जायेगा।