Type Here to Get Search Results !

करियर मार्गदर्शन एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में विद्यार्थी उत्साह के साथ हुये शामिल

करियर मार्गदर्शन एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में विद्यार्थी उत्साह के साथ हुये शामिल

राष्ट्रहित, देश हित, समाज हित एवं देश की एकता अखण्डता को बनाए रखने व छात्रों के जीवन में शिक्षा का महत्व सहित अन्य विषय रहे शामिल


लखनादौन। गोंडवाना समय। 

अमर शहीद रेनो बुट्टो बाई सर्व आदिवासी विकास समिति, कर्मचारी/अधिकारी संघ लखनादौन जिला-सिवनी (म०प्र०) द्वारा शासकीय स्वामी विवेकानंद  महाविद्यालय लखनादौन, जिला सिवनी मध्यप्रदेश में सत्र-2023-24 में दिनांक 12 जुलाई 2023, दिन बुधवार को करियर मार्गदर्शन एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा (समय - 12:55 से 1:55 तक) का आयोजन हुआ।

छात्रों के उज्वल भविष्य हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ


उक्त सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं करियर मार्गदर्शन में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को करियर मार्गदर्शन एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रहित, देश हित, समाज हित एवं देश की एकता अखण्डता को बनाए रखने व छात्रों के जीवन में शिक्षा का महत्व, शिक्षा के उद्देश्य व उनके मानसिक बौद्धिक विकास के लिए छात्रों के उज्वल भविष्य हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
                

जिसमें आयोजन के अध्यक्ष श्री कमलेश वाखला (कर्मचारी/अधिकारी संघ लखनादौन) द्वारा अपने मार्गदर्शन में छात्रों को शिक्षा के महत्त्व, शिक्षा से उनके मानसिक वैचारिक महत्त्व एवं समय प्रबंधन कैसे किया जाए उसके लिए सिद्धांतो का निर्माण करना,सूरज को जगाने के लिए खुद को सूरज से पहले जागने का संकल्प लेंने व गरीब पिछड़े  किसान मजदूर माता पिता के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मेहनत में अपना १००% लगावें व आने वाले पांच दस वर्षों के लिए अपने आप को शिक्षा पाने के लिए समर्पित कर देवें जिससे आपके सपने पूरे हो सके व आप सभी समाज हित में कार्य कर सकें ऐसे विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन किया साथ ही प्रदेश संगठक एड. झनकू लाल कुमरे द्वारा सभी छात्रों के बौद्धिक विकास व छात्रों के जीवन में शिक्षा का महत्व व उद्देश्य पर अपना मार्गदर्शन दिया।

नियमित रूप से क्लास आना आदि शिक्षा की और ध्यान आकर्षित किया 

डॉ रत्नेश तेकाम ने बच्चों को शिक्षा का उद्देश्य व स्वास्थ पर प्रकाश डालते हुए अगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय पर मार्गदर्शन किया, श्री पवन कुमार शेण्डे द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी देते हुए आॅनलाईन व आॅफ लाइन परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। डॉ.ज्योति कुमरे द्वारा समस्त छात्रो को नियमित रूप से क्लास आना आदि शिक्षा की और ध्यान आकर्षित किया। वहीं डॉ.चक्रधर शर्मा द्वारा बच्चो को शिक्षा का महत्व व रेगुलर शिक्षा अध्ययन करना जनरल नालेज व वर्तमान सामान्य जानकारी रखने हेतु मार्गदर्शन किया।

उत्कृष्ठ बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लखनादौन के प्राचार्य  श्री.जी.एल.तलवरे के मार्गदर्शन में एवं समस्त कालेज स्टाफ के सहयोग से उपस्थित श्रीमति-निधि हिरकने, श्रीमति, नूरी फिरदोष, श्रीमति सपना ेशेण्डे, कु. उपमा हुसेन, प्रो०ड्रा.मनीष परते, प्रो० डा.अजय कुसरे, डॉ. रोहित बेलिया एवं समीति के पदाधिकारी गण में डॉ. दुर्गा प्रसाद परते, श्री कंचन सल्लाम, (मीडिया प्रभारी), श्री अनुज यादव (ओबीसी महासभा ब्लाक अध्यक्ष), उपस्थिति रहे एवं आॅल इण्डिया इंडीजिनियस स्टुडेण्ट फेडेरेशन लखनादौन की अध्यक्ष कु. निधि इनवाती, मीडिया प्रभारी कुमारी साधना इनवाती व समस्त छात्र-छात्राएं सामान्य ज्ञान परीक्षा में सहर्ष सम्मिलित हुए। इसके साथ ही समिति द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित करना व सतत मार्गदर्शन व सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन निरन्तर संचालित करना सुनिश्चित किया है। वहीं एडवोकेट श्री देवसिंह कुमरे राष्ट्रीय विधि सलाहकार भारत द्वारा उत्कृष्ठ बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.