छात्रावासों में कोचिंग हेतु विषय शिक्षकों से 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सिवनी। गोंडवाना समय।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए 01 अगस्त 2023 से जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में संचालित उत्कृष्ट छात्रावासों में कक्षा 09 वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं के लिए गणित, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की विशेष कोचिंग प्रारंभ किया जाना है।
इस हेतु इच्छुक विषय शिक्षक 31 जुलाई 2023 सांय 05 बजे तक अपना आवेदन संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास जमा कर सकते हैं। मानदेय शासन के नियमानुसार देय होगी। पूर्व विषय शिक्षक जिन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की है उनके पढ़ाये गये विषय के परीक्षाफल के आधार पर वरीयता दी जावेगी।