3 पटवारियों के 1 दिन के वेतन काटे जाने के आदेश जारी
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर हुई कार्यवाही
लखनादौन एसडीएम ने किया आदेश जारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
अनुभाग लखनादौन के अंतर्गत तहसील लखनादौन के समस्त पटवारियो की साप्ताहिक बैठक दिनांक 25 जुलाई 2023दिन मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन के द्वारा ली गई थी जिसमें राजस्व संबंधी एवं मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन के विषय में समीक्षा की गई।
वहीं समीक्षा उपरांत पाया गया कि कुछ पटवारियों के द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया गया, जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए आदेशों निदेर्शों की अवहेलना को प्रदर्शित करना पाया गया।
पटवारी संघ के पदाधिकारी भी है शामिल
इस कारण आहरण एवं संवितरण अधिकारी तहसीलदार लखनादौन को आदेशित किया गया कि माह जुलाई 2023 के वेतन जो कि माह 2000 अगस्त 2023 में देय होगा जिसमें 1 दिन का वेतन काटने के आदेश किए गए हैं जिन पटवारियों के वेतन काटे गए हैं उनमें लखनादौन मुख्यालय पटवारी मनोहर सरयाम, दीपक दुबे मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं साहब लाल डेहरिया मध्य प्रदेश पटवारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शामिल है।