1 तारिख को किया जाये अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन का भुगतान
भोपाल। गोंडवाना समय।
शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के एक तारीख को किये जाने के निर्देश हैं परन्तु यह देखा जाता है कि अधिकांश जिला/कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन का भुगतान माह के 01 तारीख के पश्चात अर्थात बिलम्ब से किया जाता है, जो उचित नहीं है।
इस संबंध में कार्यालय राजस्व प्रमुख आयुक्त ग्वालियर द्वारा शासन की ओर से आदेश जारी किये गये है कि विभाग अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के 01 तारीख को किये जाने के संबंध में अधिनस्थ कार्यालयों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाये।