Type Here to Get Search Results !

हुंडई एक्सेंट कार में कत्लखाना ले जाते गौवंश परिवहन करते हुये बण्डोल पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

हुंडई एक्सेंट कार में कत्लखाना ले जाते गौवंश परिवहन करते हुये बण्डोल पुलिस ने आरोपी को पकड़ा 

गौवंश के आरोपियो ने परिवहन के लिये नया तरीका किया ईजाद

बण्डोल। गोंडवाना समय। 

पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात्रि जिले के सभी थानो में अधिक से अधिक बल द्वारा सघन रात्रि गश्त करते हुये अपराधियो की धरपकड़ हेतू निर्देशित किया गया था।
            


निर्देश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी श्री पी. एस मरावी के दिशा निर्देश से थाना प्रभारी बण्डोल द्वारा गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम दिघोरी से गरठिया के बीच मेन रोड पर एक पुरानी हुंडई एक्सेंट कार को रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक तेज रफ्तार गाड़ी को लेकर बंडोल की ओर भागने लगा। 

गौवंश को अमरवाड़ा से लाकर नये रास्ते से नागपुर कत्लखाना ले जाना बताया 


संदेह की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा दोनो ओर से रोड की घेरा बंदी कर गाड़ी चालक को खतरनाक स्थिति में भागते । रात्रि करीब 03 बजे पकड़ा गया गाड़ी कार को चैक करने पर उसमें एक ड्रायवर सहित 03 गौवंश जिसमे एक गाय, एक बछड़ा एवं एक बछिया रस्सी से हाथ पैर मुंह बांध कर क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये, गाड़ी चालक आरोपी से पूछने पर गौवंश को अमरवाड़ा से लाकर नये रास्ते से नागपुर कत्लखाना ले जाना बताया एवं अपना नाम अजीज उर्फ कैफ पिता सफीक अंसारी उम्र 23 साल नि. मौमीन पुरा नागपुर का होना बताया। जिसे विधीवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं जप्त वाहन को थाना लाया गया, गौवंश को सुरक्षित गौशाला बीझावाड़ा सिवनी पहुंचाया।

कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान 

बण्डोल पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही में जप्ती 03 नग गौवंश कीमति 6000/- एवं एक हुंडई एक्सेंट कार सहित आरोपी अजीज उर्फ कैफ पिता सफीक अंसारी उम्र 23 साल नि. मौमीन पुरा नागपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि दिलीप पंचेश्वर, सउनि. डी. पी. श्रीवात्री, सउनि सुमेरचंदउइके, सउनि अशोक सेन प्र. आर. 69 अमर उइके, प्र. आर. 394 सुखराम कुमरे आर 444 विश्राम, 539 सतीश, 113 सुधीर, आर.87 राजेश सरयाम से0-124 सहसलाल व 100 डायल स्टाफ सै0 15 दशराम का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.