निलंबित हुये जनपद पंचायत छपारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा जनपद पंचायत छपारा के तात्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार नारनौरे को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री लोकेश कुमार नारनौरे का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सिवनी निर्धारित किया गया है।
श्री लोकेश नारनौरे को जनपद पंचायत छपारा के पंचायत निर्वाचन वर्ष 2022-23 के लिये अभ्यर्थियों से प्राप्त निक्षेप राशि को अपनी मनमर्जी से अवैध तरीके से व्यय करने एवं चिकित्सा अवकाश का आवेदन देकर लगातार अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने से लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के कार्य एवं अन्य योजनाओं की प्रगति प्रभावित होने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा समस्त अधिनस्थ अमले को सचेत किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासहीनता के लिये संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।