मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक रोग निदान शिविर का जिला चिकित्सालय में किया गया आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्वत के मार्गदर्शन में दिनांक 10 जून 2023 को इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में स्वस्थ्य मन-स्वस्थ तन अभियान अंतर्गत मन कक्ष एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जिला सिवनी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक रोग निदान सिविर का आयोजन किया गया।
विशेष रूप से ये रहे उपस्थित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ राजकुमार धुर्वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ वंदना कमलेश जिला स्वास्थ्य अधिकरी, डॉ जयज काकोड़िया जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित डॉ अंकुर नयन साईक्रेटिक्स, डॉ प्रदीप ठाकुर, जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अर्बन हेल्थ श्री संजय मानेश्वर सहित अर्बन क्षेत्र में कार्यरत समस्त एएनएम, एलडीसीएमआईएस श्री धनीराम ब्रोकर तथा मन कक्ष से नर्सिंग आॅफिसर श्रीमति सीमा, मनीषा उपस्थित रहें।
विभिन्न जन स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना हैं
स्वस्थ्य मन स्वस्थ्य तन अभियान आजादी का अर्मत महोत्सव अंतर्गत आयोजित किया जा रहा हैं। यह अभियान 20 मई 2023 से प्रारंभ होकर प्रति माह की 10 तारिख को माह सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाना हैं। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना हैं।
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं हेतु काउन्सलिंग भी प्रदान की जाती हैं
दिनांक 10 जून 2023 को डॉ जयज काकोडिया द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में स्थित मन कक्ष के माध्यम से मानसिक रोग जैसे-अवसाद, मनोविक्षिप्तता, मिर्गी का दौरा किशोर एवं बाल अवस्था में विकासात्मक विकार, मनोभ्रम, वृद्धजनों की मानसिक मनोदशा सहित शराब की समस्या व्यवहारात्मक विकार, मानक पदार्थ विकार स्वयं को नुकसान पहुंचाना, आत्महत्या इत्यादि मनोरोग का इलाज प्रदान किया जाता हैं। इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं हेतु काउन्सलिंग भी प्रदान की जाती हैं।
मानसिक स्वास्थ्य बदलावों के बारे में भी जानकारी दी गई
इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार धुर्वे द्धारा शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को महिलाओं पर होने वाले घरेलु हिंसा एवं इसका नकारात्मक प्रभाव महिलाओं एव किशोरी बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वंदना कमलेश मेडम के द्धारा गर्भवस्था में महिलाओं की मानसिक स्थिति एवं उनमें होने वाले हॉर्मोन्स के कारण मानसिक स्वास्थ्य बदलावों के बारे मे भी उपस्थित गर्भवती महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई।
डॉ अंकुर नयन मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी द्धारा भी शिविर में उपस्थित जन सामान्य को महिलाओं एवं किशोर अवस्था में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस कार्यक्रम का आयोजन शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सिवनी के द्धारा संपन्न कराया गया।