Type Here to Get Search Results !

पुलिस विभाग मे 41 वर्ष 11 माह 28 दिन के निर्विवाद कर्तव्य निभाकर सेवाकाल पूर्ण कर महेन्द्र मिश्रा हुए सेवानिवृत्त

पुलिस विभाग मे 41 वर्ष 11 माह 28 दिन के निर्विवाद कर्तव्य निभाकर सेवाकाल पूर्ण कर महेन्द्र मिश्रा हुए सेवानिवृत्त 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग मे 41 वर्ष 11 माह 28 दिन के निर्विवाद सेवाकाल पूर्ण करने उपरांत सरल सौम्य व्यवहार के धनी श्री महेन्द्र मिश्रा एसआई पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हो गये। सिवनी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघोड़ी (हथनापुर) में जन्मे श्री महेंद्र मिश्रा पिता श्री तीरथ प्रसाद मिश्रा का जन्म ग्राम के एक सामान्य ब्राह्मण परिवार में हुआ।
        जिनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कक्षा 1 से 11 वीं तक  हथनापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई। वहीं वर्ष 1981 में हायर सेकेंडरी पास करने उपरांत पहली बार पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और प्रथम बार में ही उत्तीर्ण होकर दिनांक 27 जुलाई 1981 को बतौर आरक्षक 323 के पद पर नियुक्ति जिला सिवनी में हुई। 

ट्रेनिंग के बाद पुलिस विभाग द्वारा थाना कोतवाली सिवनी में पदस्थापना की गई 

वहीं वर्ष 1983-84 में बेसिक ट्रेनिंग पीटीएस रीवा में की गई तथा ट्रेनिंग के बाद पुलिस विभाग द्वारा थाना कोतवाली सिवनी में पदस्थापना की गई। इसके पश्चात श्री महेन्द्र मिश्रा ने वर्ष 1989 में विभागीय परीक्षा पास कर बतौर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त किया और प्रधान आरक्षक के पद पर रहते हुए सिवनी जिला के थाना कोतवाली सिवनी, थाना किंदरई, थाना धनौरा, थाना धूमा, थाना छपारा, थाना केवलारी, थाना बरघाट, थाना बंडोल, थाना लखनवाडा में सेवाएं प्रदान कीं। 

छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, जिले में भी निभाया कर्तव्य 

इसके पश्चात श्री महेन्द्र मिश्रा ने वर्ष 2010 में पुन: विभागीय परीक्षा पास कर जनवरी 2011 में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर जिला सिवनी से जिला छिंदवाड़ा स्थानांतरण पर जिला छिंदवाड़ा जाकर थाना कोतवाली छिंदवाड़ा, थाना पांढुर्ना में सेवाएं दी।
             इसके पश्चात वर्ष 2015 में विभागीय पदोन्नति में उपनिरीक्षक के पद पर जिला छिंदवाड़ा से जिला रीवा ट्रांसफर पर जाकर जिला सीधी में सेवाएं दी गई। तथा सन 2016-17 में जिला सतना में थाना प्रभारी पुलिस थाना सभापुर चित्रकूट में भी 2 वर्ष डकैती क्षेत्र में सेवाएं दी गई।
            इसके उपरांत आप वर्ष 2018 में पुन: सतना जिला से छिंदवाड़ा स्थानांतरण छिंदवाड़ा में पुलिस थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा, पुलिस थाना प्रभारी कुंडीपुरा, थाना प्रभारी चांदामेटा, थाना प्रभारी मोहखेड़ एवं थाना चौरई में सेवाएं दिया। 

संपूर्ण सेवाकाल में किसी प्रकार की विभागीय जांच कार्यवाही नहीं हुई

वर्ष 2022 में थाना बिछुआ से गृह जिला सिवनी आकर पुलिस लाइन सिवनी में रहते हुए सम्मान सेवा निवृत्ति प्राप्त किया। आपका संपूर्ण सेवाकाल 41 वर्ष 11 माह 28 दिन रहा। श्री महेन्द्र मिश्रा ने पुलिस विभाग मे सक्रिय रूप से कार्य किया तथा संपूर्ण सेवाकाल में किसी प्रकार की विभागीय जांच कार्यवाही नहीं हुई । सेवाकाल में तमाम चुनौतियों से संघर्ष करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुये सफलताएं प्राप्त की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.