उचित मूल्य दुकानविहीन/ विक्रेताविहीन ग्राम पंचायतों के लिए 4 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित
मध्यप्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेर्शानुसार जिले के विकासखंड नरसिंहपुर में दुकानविहीन/ विक्रेताविहीन 6 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए प्रक्रिया आॅनलाइन सम्पन्न की जायेगी।
विकासखंड नरसिंहपुर में दुकानविहीन ग्राम पंचायतों चौराखेड़ा, कल्यानपुर व बाबरिया और विक्रेताविहीन ग्राम पंचायतों इमलिया, गुड़वारा व खुरपा में नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटित की जाना है। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर उक्त उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए पात्र संस्थायें 4 जुलाई 2023 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।