कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर न्यायाधीशों की भर्ती न्यायिक सेवा के माध्यम से किए जाने हेतु देशभर में मुहिम छेड़ा जावेगा
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
अनुसूचित जनजाति जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला जांजगीर चांपा की महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदेश अध्यक्ष श्री आर.एन. ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व सचिव श्री एच के सिंह उईके सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जांजगीर चांपा की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, न्यायिक सेवा में न्यायाधीशों की भर्ती यूपीएससी पेटर्न में न्यायिक सेवा के माध्यम से किए जाने हेतु देशभर में मुहिम छेड़ने का प्रस्ताव पारित किए।
अधिकारी कर्मचारियों से डोर टू डोर संपर्क करने का आह्वान किया गया
जिससे अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग लोगों को न्यायिक सेवा में जनसंख्या के अनुपात में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल सके। बैठक में पनिका जाति को आदिवासी में शामिल करने हेतु विधानसभा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने को उचित नहीं माना गया।
पनिका जाति का संस्कृति, पूजा पद्धति एवं रहन सहन आदि आदिवासियों से बिल्कुल भिन्न होने के कारण प्रस्ताव निरस्त किए जाने का निवेदन किया जाएगा। सदस्यता अभियान में गति लाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों से डोर टू डोर संपर्क करने का आह्वान किया गया। संगठन द्वारा सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई में तनझ्रमनझ्र धन से सहयोग देने हेतु संघर्ष निधि इकट्ठा करने का संकल्प पारित किए।
साढ़े तीन एकड़ जमीन विनय नेताम द्वारा समाज को दान की गई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए राज्य सरकार द्वारा बिना आरक्षण रोस्टर के पदोन्नति किए जाने के कारण संगठन द्वारा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के खिलाफ कंटेंम आफ कोर्ट लगाएगी। ज्ञात हो पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर लागू नहीं होने के कारण आदिवासी वर्ग के पदों पर गैर आदिवासी पदोन्नति पा रहे हैं जिसके कारण आदिवासियों को दोहरा नुकसान हो रहा है।
स्थानीय स्तर के विभिन्न मुद्दों में चर्चा परिचर्चा के साथ बैठक संपन्न हुआ। पामगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत पैकरा ने बताया कि साढ़े तीन एकड़ जमीन विनय नेताम द्वारा समाज को दान की गई है। संगठन द्वारा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नेताम जी को हार्दिक शुभकामनाएं की कामना की किए।
बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद
बैठक में आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह गोंड द्वारा किया गया। बैठक का संचालन महासचिव श्री केसर द्वारा किया गया। बैठक में संरक्षक संतोष नेताम, डॉ आर एस सिदार, टामेश्वर सिंह ठाकुर, केपीएस राज ,आरके रजत, आर के बघेली, रेखा बघेली, सुदेश्वर सिंह मरकाम, देवनारायण कवर, उजागर सिंह गोंड, राजेंद्र कुमार कवर, कामता प्रसाद सिंह, रामधन नेताम, कन्हैया मेरावी, कोमल सिंह पोर्ते, रामनारायण मांझी, चंदन सिंह पैकरा, रणजीत सिंह पैकरा, परमेश्वर सिंह टेकाम सहित बड़ी संख्या में समाज के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।